ETV Bharat / state

साइबर अपराध मामले में शेखपुरा राजद जिलाध्यक्ष का बेटा और भांजा गिरफ्तार - RJD District President Sanjay Kumar Singh

शेखपुरा में राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का बेटा और भांजे को साइबर अपराध में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दोनों के पास से करीब दो लाख रुपये, 7 एटीएम कार्ड, 2 फर्जी सिम सहित 5 मोबाइल भी मिले हैं. एसपी का कहना है कि राजद जिलाध्यक्ष की भूमिका की भी जांच हो रही है. जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

शेखपुरा में राजद जिलाध्यक्ष का पुत्र गिरफ्तार
शेखपुरा में राजद जिलाध्यक्ष का पुत्र गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 10:39 PM IST

शेखपुरा: वैसे तो साइबर ठगी के मामले में शेखपुरा जिले का शेखोपुर सराय प्रखंड पुरे देश में कुख्यात है. साइबर क्राइम से जुड़कर युवाओं ने करोड़ों की संपत्ति अर्जीत की है. जिसे देखकर जिले के दूसरे प्रखंड के भी युवा साइबर क्राइम की दुनिया में प्रवेश करने लगे हैं. अब तो रसूखदार लोगों के बच्चे भी साइबर अपराध में शामिल हो रहे. जिसमें एक नाम घाटकुसुम्भा प्रखंड के शेखपुरा राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह (RJD District President Sanjay Kumar Singh) का नाम जुड़ गया है. जिनके पुत्र और भांजा को पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार (RJD District President Son Arrested in Sheikhpura) किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय

2.64 लाख रुपये के साथ दो युवक पकड़ाए: जानकारी के मुताबिक राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के बेटे ब्रजेश कुमार और उनका भांजा गणेश कुमार को बीते गुरुवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया. दरअसल, पुलिस को उसी रात एसबीआई एटीएम के समीप दो संदिग्ध दिखाई दिए. ऐसे में पुलिस ने उनकी तलाशी ली. जिसमें पुलिस को 2.64 लाख रुपये नगद और 6 एटीएम कार्ड सहित 6 मोबाइल तथा एक स्कूटी जब्त किया था. गिरफ्तार युवकों की पहचान नवादा जिला निवासी रामानुज के पुत्र दिलखुश कुमार और शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर निवासी रामानुज सिंह के पुत्र विपुल कुमार के रूप में हुई.

जिलाध्यक्ष का पुत्र का नाम आया सामने: गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वे लोग साइबर ठगी का कार्य करते है. गिरोह का सरगना इस्लामिया हाई स्कूल के पास एटीएम से निकाले गए पैसों के साथ खड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार और मुख्य सरगना भांजा गणेश कुमार को 2 लाख 33 हजार रूपये नगद, 7 एटीएम कार्ड, 2 फर्जी सिम, 5 मोबाइल तथा एक पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.


"गुरुवार को गिरफ्त में आये साइबर अपराधियों में राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के पुत्र और भांजे की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस इस घटना से जुड़े हर बिन्दुओं पर गहराई से जांच कर रही है. इस मामले में राजद जिलाध्यक्ष की भूमिका की भी जांच की जा रही है. यदि वे दोषी पाए जाते है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी" -कार्तिकेय के शर्मा, आरक्षी अधीक्षक, शेखपुरा

शेखपुरा: वैसे तो साइबर ठगी के मामले में शेखपुरा जिले का शेखोपुर सराय प्रखंड पुरे देश में कुख्यात है. साइबर क्राइम से जुड़कर युवाओं ने करोड़ों की संपत्ति अर्जीत की है. जिसे देखकर जिले के दूसरे प्रखंड के भी युवा साइबर क्राइम की दुनिया में प्रवेश करने लगे हैं. अब तो रसूखदार लोगों के बच्चे भी साइबर अपराध में शामिल हो रहे. जिसमें एक नाम घाटकुसुम्भा प्रखंड के शेखपुरा राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह (RJD District President Sanjay Kumar Singh) का नाम जुड़ गया है. जिनके पुत्र और भांजा को पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार (RJD District President Son Arrested in Sheikhpura) किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय

2.64 लाख रुपये के साथ दो युवक पकड़ाए: जानकारी के मुताबिक राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के बेटे ब्रजेश कुमार और उनका भांजा गणेश कुमार को बीते गुरुवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया. दरअसल, पुलिस को उसी रात एसबीआई एटीएम के समीप दो संदिग्ध दिखाई दिए. ऐसे में पुलिस ने उनकी तलाशी ली. जिसमें पुलिस को 2.64 लाख रुपये नगद और 6 एटीएम कार्ड सहित 6 मोबाइल तथा एक स्कूटी जब्त किया था. गिरफ्तार युवकों की पहचान नवादा जिला निवासी रामानुज के पुत्र दिलखुश कुमार और शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर निवासी रामानुज सिंह के पुत्र विपुल कुमार के रूप में हुई.

जिलाध्यक्ष का पुत्र का नाम आया सामने: गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वे लोग साइबर ठगी का कार्य करते है. गिरोह का सरगना इस्लामिया हाई स्कूल के पास एटीएम से निकाले गए पैसों के साथ खड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार और मुख्य सरगना भांजा गणेश कुमार को 2 लाख 33 हजार रूपये नगद, 7 एटीएम कार्ड, 2 फर्जी सिम, 5 मोबाइल तथा एक पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.


"गुरुवार को गिरफ्त में आये साइबर अपराधियों में राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के पुत्र और भांजे की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस इस घटना से जुड़े हर बिन्दुओं पर गहराई से जांच कर रही है. इस मामले में राजद जिलाध्यक्ष की भूमिका की भी जांच की जा रही है. यदि वे दोषी पाए जाते है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी" -कार्तिकेय के शर्मा, आरक्षी अधीक्षक, शेखपुरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.