ETV Bharat / state

शेखपुरा: दीपावली से पहले फटा महंगाई का बम, सब्जियों के दाम छू रहे आसमान

जिले में सब्जियों और राशन के बढ़ते दामों से आमजन काफी परेशान हो गए हैं. हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल पहले से कहीं ज्यादा हो गई है. हर तबका इस बढ़ती महंगाई से त्रस्त है.

rising prices of vegetables
सब्जियों के बढ़े दाम
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:07 AM IST

शेखपुरा: दीपों का पर्व दीपावली से पहले महंगाई का बम फट गया है. इससे आम और खास सभी परेशान हो गए हैं. हाल यह है कि चुनावी शोर और कुर्सी की जंग में आम जनता महंगाई से त्रस्त हैं, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है.


सब्जियों के दाम हुए महंगे
कोरोना काल से जूझ रहे लोग अब सब्जियों की महंगी कीमतों से परेशान हैं. आलम यह है कि लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई है. खासकर आलू, टमाटर, प्याज की कीमत आसमान छू रही है. हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल पहले से कहीं ज्यादा हो गई है. हर तबका इस बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. बाजार में सब्जियों के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों की भी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.


लगातार बढ़ रही रेट
दाल, चीनी, तेल, बेसन, रिफाइन के दाम बढ़ जाने से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. सब्जियों की रेट लगातार बढ़ती जा रही हैं. महीने भर पहले तक किलो के भाव बिकने वाली सब्जियां वर्तमान में पाव के हिसाब से बिक रही है. टमाटर और खीरा सलाद से गायब होते हुए नजर आ रहे हैं.


अन्य खाद्य सामग्री हुई महंगी
शहर के कटरा चौक निवासी धर्मेंद्र कुमार, महेश कुमार, राकेश कुमार, रूपा देवी, रूचि देवी आदि ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व से पहले ही सब्जी से लेकर अन्य खाद्य सामग्री महंगी हो गई है. दूध दही तो पहले से ही गायब है. वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि चुनाव के कारण गाड़ी कम चल रही है, जिससे किराया भी काफी बढ़ गया है. किसानों के खेतों में सब्जी की फसल खराब हो गई. इस कारण लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.
आइयें जानते हैं बाजार में सब्जियों के दाम-

सब्जीदाम
प्याज70-80 रुपये किलो
आलू50-60 रुपये किलो
टमाटर70-80 रुपये किलो
बैंगन40-50 रुपये किलो
फूलगोभी40-50 रुपये प्रति पीस
भिंडी40-50 रुपये किलो
मूली40 रुपये किलो
करेला60 रुपये किलो


अनाज और तेल के दाम-

अनाजदाम
अरहर दाल140 रुपये किलो
मसूर दाल80 रुपये किलो
चना दाल80 रुपये किलो
बेसन80-90 रुपये किलो
चीनी40 रुपये किलो
आटा24-28 रुपये किलो
सरसो तेल140 रुपये किलो

शेखपुरा: दीपों का पर्व दीपावली से पहले महंगाई का बम फट गया है. इससे आम और खास सभी परेशान हो गए हैं. हाल यह है कि चुनावी शोर और कुर्सी की जंग में आम जनता महंगाई से त्रस्त हैं, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है.


सब्जियों के दाम हुए महंगे
कोरोना काल से जूझ रहे लोग अब सब्जियों की महंगी कीमतों से परेशान हैं. आलम यह है कि लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई है. खासकर आलू, टमाटर, प्याज की कीमत आसमान छू रही है. हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल पहले से कहीं ज्यादा हो गई है. हर तबका इस बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. बाजार में सब्जियों के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों की भी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.


लगातार बढ़ रही रेट
दाल, चीनी, तेल, बेसन, रिफाइन के दाम बढ़ जाने से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. सब्जियों की रेट लगातार बढ़ती जा रही हैं. महीने भर पहले तक किलो के भाव बिकने वाली सब्जियां वर्तमान में पाव के हिसाब से बिक रही है. टमाटर और खीरा सलाद से गायब होते हुए नजर आ रहे हैं.


अन्य खाद्य सामग्री हुई महंगी
शहर के कटरा चौक निवासी धर्मेंद्र कुमार, महेश कुमार, राकेश कुमार, रूपा देवी, रूचि देवी आदि ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व से पहले ही सब्जी से लेकर अन्य खाद्य सामग्री महंगी हो गई है. दूध दही तो पहले से ही गायब है. वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि चुनाव के कारण गाड़ी कम चल रही है, जिससे किराया भी काफी बढ़ गया है. किसानों के खेतों में सब्जी की फसल खराब हो गई. इस कारण लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.
आइयें जानते हैं बाजार में सब्जियों के दाम-

सब्जीदाम
प्याज70-80 रुपये किलो
आलू50-60 रुपये किलो
टमाटर70-80 रुपये किलो
बैंगन40-50 रुपये किलो
फूलगोभी40-50 रुपये प्रति पीस
भिंडी40-50 रुपये किलो
मूली40 रुपये किलो
करेला60 रुपये किलो


अनाज और तेल के दाम-

अनाजदाम
अरहर दाल140 रुपये किलो
मसूर दाल80 रुपये किलो
चना दाल80 रुपये किलो
बेसन80-90 रुपये किलो
चीनी40 रुपये किलो
आटा24-28 रुपये किलो
सरसो तेल140 रुपये किलो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.