शेखपुरा: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले में तैयारी बड़े पैमाने पर शुरू कर दी गई है. ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि छठ घाटों के सफाई का कार्य शुरू कर चुके हैं. ऐसे में नगर परिषद शेखपुरा के अंतर्गत आने वाले 17 छठ घाटों पर भी तैयारी शुरू की गई है.
शेखपुरा में 17 छठ घाटों पर तैयारी शुरू: 17 घाटों में से 6 घाटो पर भीड़ नियंत्रण को देखते हुए उनका विस्तार किया गया है. कई ऐसे छठ घाट भी हैं जहां पानी बिल्कुल भी नहीं है, जिसे पूरी तरह से साफ करके बोरबेल के माध्यम से पानी भरने का काम शुरू किया गया है. नगर परिषद ने अपने सभी कर्मियों को छठ घाटों के सौंदर्यकरण के काम में लगा दिया है.
गोताखोरों की रहेगी नियुक्ति: शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले 17 छठ घाटों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. प्रमुख रूप से गहराई को देखते हुए बांस और बलिया लगाई जा रही हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ छठ घाटों पर गोताखोरों को भी नियुक्ति किया गया है. इसके साथ ही कुछ नये वार्ड जो नगर परिषद से जुड़े हैं उनके घाटों की भी मरम्मत कराई जा रही है.
रेलवे पटरी के पास के तीन घाटों पर बैरिकेडिंग: इसके अलावे रेलवे पटरियों के समीप पड़ने वाले हसनगंज गुमटी के समीप तालाब, गिरिहिंडा पोखर, एकसारी रेलवे लाइन के समीप पड़ने वाले छठ घाट पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे के पदाधिकारी से मिलकर उक्त छठ घाटों के समीप ट्रेन की रफ्तार धीमी कर गुजरने को कहा गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सड़क किनारे पड़ने वाले छठ घाटों पर बड़े वाहनों के जमा होने से रोकने के लिए स्थानीय पुलिस पदाधिकारी की भी मदद ली जा रही है. छठ घाट पर चेंजिंग रूम बनाया गया है, जिसमें पुरुषों के लिए अलग और महिलाओं के लिए अलग चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है. शरबत और चाय की व्यवस्था भी की गयी है. इसके अलावा एक नियंत्रण कक्ष का निर्माण भी किया जा है.
"लाइटिंग और अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी की जा रही है.शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले रातोइया छठ घाट पर विभिन्न पूजा समितियां के द्वारा अलग से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां छठ व्रतियों के बीच रसगुल्ला, चाय एवं अन्य सामग्रियों का वितरण समिति के द्वारा किया जाता है."- विनय कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी
ये भी पढ़ें:
Vande Bharat Train: दिल्ली-पटना वंदे भारत और राजधानी स्पेशल में शुरू हुई टिकट बुकिंग, जानें किराया
Chhath 2023: छठ पर्व में आने वाले यात्रियों को लेकर रेल पुलिस अलर्ट, सादे लिवास में रहेंगे तैनात