ETV Bharat / state

पढ़ाई के दौरान विद्यालय में निकला जहरीला सांप, बच्चों और शिक्षकों में मचा हड़कंप - Chewara Block

शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. इस दौरान संपेरे को बुलाकर सांप के निकलवाया गया. पढ़ें पूरी खबर.

जहरीला सांप
जहरीला सांप
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 12:38 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय (Upgraded Middle School) में पढ़ाई के दौरान सांप निकलने (Snake in Class Room) से हड़कंप मच गया. इससे देखकर बच्चों में भगदड़ मच गयी. हालांकि बच्चों ने समय रहते सांप देख लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, एक संपेरे को बुलाकर सांप को निकलवाया गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें- दवाई है 'सांप का जहर' लेकिन बिहार में निकालने की परमिशन नहीं, जाने क्यों जरूरी है 'स्नेक वेनम'

जानकारी के मुताबिक, चेवाड़ा प्रखंड (Chewara Block) के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाई के दौरान जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप को देखकर छात्र और शिक्षक भागने लगे. इसके बाद विद्यालय के प्रभारी मोहम्मद शमीम अहमद ने संपेरा को बुलावाया और उसे बाहर निकलवाया. विद्यालय में सांप निकलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह गांव में फैल गयी. जिससे भारी संख्या में लोग वहां अपने बच्चों का कुशलक्षेम जानने पहुंच गये.

ये भी पढ़ें- दुर्लभ प्रजाति के दो रेड सैंड बोया सांप के साथ तस्कर चढ़ा एसएसबी के हत्थे, करोड़ों में बताई जा रही कीमत

वहीं, सांप के पकड़ने आये संपेरा ने बताया कि यह काफी खतरनाक और जहरीला सांप है. इसे लोग गेहूंमन के नाम से जानते हैं. यदि समय पर इलाज न मिले तो इसके काटने के बाद इंसान की जान चली जाती है.

ये भी पढ़ें- विपिन के परिजनों से मिलीं ऋतु जायसवाल, कहा- गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय (Upgraded Middle School) में पढ़ाई के दौरान सांप निकलने (Snake in Class Room) से हड़कंप मच गया. इससे देखकर बच्चों में भगदड़ मच गयी. हालांकि बच्चों ने समय रहते सांप देख लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, एक संपेरे को बुलाकर सांप को निकलवाया गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें- दवाई है 'सांप का जहर' लेकिन बिहार में निकालने की परमिशन नहीं, जाने क्यों जरूरी है 'स्नेक वेनम'

जानकारी के मुताबिक, चेवाड़ा प्रखंड (Chewara Block) के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाई के दौरान जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप को देखकर छात्र और शिक्षक भागने लगे. इसके बाद विद्यालय के प्रभारी मोहम्मद शमीम अहमद ने संपेरा को बुलावाया और उसे बाहर निकलवाया. विद्यालय में सांप निकलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह गांव में फैल गयी. जिससे भारी संख्या में लोग वहां अपने बच्चों का कुशलक्षेम जानने पहुंच गये.

ये भी पढ़ें- दुर्लभ प्रजाति के दो रेड सैंड बोया सांप के साथ तस्कर चढ़ा एसएसबी के हत्थे, करोड़ों में बताई जा रही कीमत

वहीं, सांप के पकड़ने आये संपेरा ने बताया कि यह काफी खतरनाक और जहरीला सांप है. इसे लोग गेहूंमन के नाम से जानते हैं. यदि समय पर इलाज न मिले तो इसके काटने के बाद इंसान की जान चली जाती है.

ये भी पढ़ें- विपिन के परिजनों से मिलीं ऋतु जायसवाल, कहा- गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.