शेखपुरा: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के बाद जिस महिला की मदद कर डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था, उसके पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. सदर अस्पताल में दोनों पति-पत्नी की कोरोना जांच कराई गई थी.
लुधियाना से आए थे दंपति
दरअसल, बुधवार देर रात गया-किउल रेलखंड पर लुधियाना से भागलपुर अपने घर लौटने के क्रम में महिला आशा देवी को तेज प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसके पति किशन कुमार ने रेल मंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी. रेल मंत्री की पहल पर उस महिला को सिरारी स्टेशन पर उतारकर शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गुरुवार की सुबह महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.
ये भी पढ़ेंः BPSC ने इन नियुक्ति परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई
शेखपुरा से भागलपुर गया परिवार
इस दौरान महिला और उसके पति का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया और शुक्रवार को महिला के पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि प्रसव होने के बाद दंपति एम्बुलेंस से अपने घर भागलपुर चले गए थे. वहीं, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर और नर्स दहशत में हैं.