शेखपुरा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर जगह-जगह सैंपल संग्रह कैंप लगाकर संदिग्धों के सैंपल को एकत्रित किया जा रहा है. लेकिन, इस दौरान लोगों और प्रशासन दोनों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. उक्त कैंपों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इस कारण कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा और अधिक हो गया है.
12 लोग कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, बुधवार को पचना गांव में सैंपल संग्रह कैंप लगाकर सैंपल एकत्रित किया गया था. इसके बाद गुरुवार को भी महसार पंचायत के सिरारी बाजार में कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 267 सैंपल का जांच किया गया. इसमें 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सैंपल लेने के दौरान उपस्थित अधिकारियों और जांच कराने पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रखा गया. कई लोगों ने मास्क भी लगाना उचित नहीं समझा, जिससे संक्रमण में और अधिक इजाफा हो सकता है.
सभी को किया गया आइसोलेट
वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. साथ ही सभी मरीजों को उचित परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई गई है. इस मामले में वहां उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि 7 अगस्त को मुरारपुर गांव में कोरोना जांच के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कोषागार पदाधिकारी शशिकांत, बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सहित अन्य स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे.