शेखपुरा: मंगलवार की देर शाम हुई बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से जिले के चेवड़ा में एक युवक की झुलसकर मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया घायल को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बारे में बताया जाता है कि चेवड़ा के पश्चिम टोला निवासी 32 वर्षीय बिसो कुमार यादव अपने दोस्त अवधेश कुमार के साथ खेत पर पटवन करने के लिए गए हुए थे. दौरान गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए दोनों एक बड़े पेड़ के नीचे छुप गए इसी दौरान आकाशीय बिजली उन पर आ गिरी जिससे रूप से झुलस गए.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को पास के पीएसी में भर्ती कराया. जहां, बिसो कुमार यादव नामक युवक की मौत हो गई. जबकि अवधेश कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद से मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
बिहार मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
बता दें कि यार मौसम विभाग ने सोमवार को ही पटना समेत कई अन्य जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है. विभाग ने लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह भी दी थी.