शेखपुरा: बिहार के शेखपुर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत गवय गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर पिछले 8 महीनों से कोईलवर नगर पंचायत (Koilwar Nagar Panchayat) का चलंत शौचालय (Mobile Toilet) पड़ा हुआ है. इसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चलंत शौचालय यहां धूल फांक रहा है. इसका कोई इस्तेमाल भी नहीं होता है. देखरेख की अभाव में रास्ते पर पड़े-पड़े अब इसमें जंग लगने लगा है.
ये भी पढ़ें- Live Video: नीचे कब्र में तड़प-तड़प कर मर गया धीरज, ऊपर कमर लचकाते रहे 'लौंडे'
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि माने गांव निवासी पप्पू लाला शादी समारोह के लिए इस शौचालय को यहां लेकर आये थे. जिसे सड़क किनारे लगा दिया गया है. पूर्व में एक पुल के किनारे चलंत शौचालय खड़ा रहने के कारण वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उसे खींचकर पुल के दूसरे साइड में खड़ा कर दिया गया है. यह पिछले 8 महीनों से बेकार पड़ा हुआ है.
आरा जिले के कोइलवर नगर पंचायत की दूरी यहां से लगभग 156 किलोमीटर है. यहां से सड़क मार्ग से जाने में चार घण्टे से ज्यादा का वक्त लगता है. अब सोचने वाली बात यह है कि चलंत शौचालय जैसी सरकारी संपत्ति को आखिर किस प्रकार यहां तक लाया गया है और किसके आदेश पर ऐसा किया गया. यह जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें- अवैध हथियारों और कारतूस के साथ 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
सरकार नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में चलंत शौचालयों काे उपयोग में ला रही है. कोइलवर नगर पंचायत द्वारा इस चलंत शौचालय की खोज खबर भी नहीं ली जा रही है. यह नगर पंचायत की घोर लापरवाही को दर्शाता है. मौके पर उपस्थित खेत मे काम कर रहे किसानों ने बताया कि ये चलंत शौचालय काफी दिनों से रास्ते मे पड़ा हुआ है.
अब तक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं आया है. ये गांव की आबादी से काफी दूर है. जिससे इसका कोई इस्तेमाल भी नहीं होता. देखरेख के अभाव में रास्ते में पड़े-पड़े अब इसमें जंग लगने लगा है. अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में इसके लोहे के टुकड़े टूटकर सड़क पर बिखरने लगेंगे. इससे इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों के लिए यह मुसीबत का सबब होगा.
ये भी पढ़ें- पहले नाबालिग 'बेटी' का किया रेप.. फिर धमकी देकर बनाया मां-बेटी का अश्लील वीडियो
इस संबंध में शेखपुरा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा है कि इसकी जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- शेखपुरा में विक्षिप्त युवती की मिली लाश, दो दिनों से घर से थी लापता
ये भी पढ़ें- शेखपुरा में अज्ञात युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी