पटना: बिहार के शेखपुरा में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी (Youth Shot In Sheikhpura). जिले के करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत सिझौड़ी गांव में गुरुवार की देर शाम अचानक गोली चलने की आवाज से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दर्जनों राउंड गोलियां चलने से भयभीत होकर लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए. जब गोलियों की आवाज थमी तो लोगों को पता चला की इस गोलीबारी में एक युवक गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया है.
ये भी पढ़ें- 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया
चुनावी रंजिस में युवक को मारी गोली: युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. घायल युवक की पहचान सिझौड़ी गांव निवासी शम्भू यादव के 20 वर्षीय पुत्र दुलारचंद यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है.
"बीते पंचायत चुनाव में मेरे ऊपर मुखिया को वोट देने को लेकर दबाव बनाया गया था. उस वक्त मैंने उनकी बात नहीं मानी. जिसकी वजह से गुरुवार के दिन पहले चेवाड़ा चौक पर मारपीट की गयी. फिर शाम को मेरे घर पर चढ़कर मनोज यादव, प्रभु बीघा निवासी मायकी यादव, सतपाल यादव, अभिमन्यु यादव, बलराम यादव, अरुण यादव, घनश्याम यादव ने मुझ पर हमला कर दिया. जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर मेरे घर पर गोलीबारी करनी शुरु कर दी. इस गोलीबारी की घटना में एक गोली मेरे कंधे से आरपार हो गयी. जिसके बाद में जमीन पर गिर पड़ा. फिर भी वो लोग गोलियां चलाते रहे."- दुलारचंद यादव, घायल
"चुनावी विवाद में फायरिंग की घटना हुई है. एक युवक को गोली लगी है. युवक का इलाज चल रहा है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- बेगूसराय गोलीकांड: साइको किलर के खिलाफ बछवाड़ा में मिला बड़ा सुराग, FSL की टीम के हाथ लगा कारतूस