ETV Bharat / state

पांच दिन से प्रवासी को था बुखार, किसी के सुध नहीं लेने पर लोगों ने मचाया बवाल - migrant labourers created ruckus

शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल में रह रहे प्रवासियों ने जांच की सुविधा न मिलने से नाराज होकर जमकर बवाल काटा.

Sheikhpura
Sheikhpura
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:09 AM IST

शेखपुरा: जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों से प्रतिदिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण हंगामे की सूचना मिलते रहती है. बावजूद इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है. इसी आलोक में रविवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया हाई स्कूल में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में पांच दिनों से बीमार प्रवासी का इलाज नहीं किए जाने से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क को जामकर जमकर बवाल काटा है.

स्टेशन रोड को किया जाम
हंगामे के दौरान प्रवासियों ने स्टेशन रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. इसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों से आये अरियरी प्रखंड के विभिन्न गांवों के 170 प्रवासी को जिला प्रशासन ने इस्लामिया हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया है. यहां पर उचित व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराये जाने के कारण प्रवासियों को कई की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बीडीओ ने कराया शांत
इस बाबत प्रवासियों ने बताया कि महाराष्ट्र से आने के बाद हम लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया. इस दौरान किसी भी प्रवासी का मेडिकल जांच नहीं किया गया. वहीं, हंगामा की सूचना मिलते ही शेखपुरा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप और अरियरी प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार ने प्रवासियों को समझाया और आश्वासन तब जाकर शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया.

शेखपुरा: जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों से प्रतिदिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण हंगामे की सूचना मिलते रहती है. बावजूद इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है. इसी आलोक में रविवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया हाई स्कूल में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में पांच दिनों से बीमार प्रवासी का इलाज नहीं किए जाने से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क को जामकर जमकर बवाल काटा है.

स्टेशन रोड को किया जाम
हंगामे के दौरान प्रवासियों ने स्टेशन रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. इसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों से आये अरियरी प्रखंड के विभिन्न गांवों के 170 प्रवासी को जिला प्रशासन ने इस्लामिया हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया है. यहां पर उचित व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराये जाने के कारण प्रवासियों को कई की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बीडीओ ने कराया शांत
इस बाबत प्रवासियों ने बताया कि महाराष्ट्र से आने के बाद हम लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया. इस दौरान किसी भी प्रवासी का मेडिकल जांच नहीं किया गया. वहीं, हंगामा की सूचना मिलते ही शेखपुरा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप और अरियरी प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार ने प्रवासियों को समझाया और आश्वासन तब जाकर शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.