ETV Bharat / state

शेखपुरा: बिजनेस के लिए 2 लाख नहीं देने पर विवाहिता की हत्या, ससुराल पक्ष पर किया FIR

शेखपुरा में बिजनेस के लिए 2 लाख रुपये नहीं देने पर एक पति ने पत्नी की फांसी लगाकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 6:44 PM IST

The deceased
मृतक

शेखपुरा: जिले के केवटी थाना अंतर्गत डीह गांव में बिजनेस के लिए 2 लाख रुपये नहीं देने पर एक विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही केवटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृतका के पिता ने पति चंदन सौरभ, सास नीलम देवी, देवर कुंदन कुमार और ससुर वीर कुंवर सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

विवाहिता की हत्या
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री सुलेखा कुमारी की 2 साल पहले डीहा गांव निवासी वीर कुंवर सिंह के पुत्र चंदन सौरभ से शादी हुई थी. चंदन सौरभ दिल्ली में कॉल सेंटर में कार्य करता है. लॉकडाउन के कारण वह अपने घर वापस आ गया था. जहां गांव में कोई काम नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था. जिसको लेकर वह अपने ससुरालवालों से बार-बार बिजनेस करने के लिए दो लाख रुपये का दबाब बना रहा था. जिसको लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी. इसी बात से नाराज ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके मारपीट कर फांसी के फंदे से लटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही लड़की के परिजनों में कोहराम मच गया. इस बाबत केवटी ओपी प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दर्ज कराये गए प्राथमिकी के बाद उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे है. जिन्हे पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.

शेखपुरा: जिले के केवटी थाना अंतर्गत डीह गांव में बिजनेस के लिए 2 लाख रुपये नहीं देने पर एक विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही केवटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृतका के पिता ने पति चंदन सौरभ, सास नीलम देवी, देवर कुंदन कुमार और ससुर वीर कुंवर सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

विवाहिता की हत्या
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री सुलेखा कुमारी की 2 साल पहले डीहा गांव निवासी वीर कुंवर सिंह के पुत्र चंदन सौरभ से शादी हुई थी. चंदन सौरभ दिल्ली में कॉल सेंटर में कार्य करता है. लॉकडाउन के कारण वह अपने घर वापस आ गया था. जहां गांव में कोई काम नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था. जिसको लेकर वह अपने ससुरालवालों से बार-बार बिजनेस करने के लिए दो लाख रुपये का दबाब बना रहा था. जिसको लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी. इसी बात से नाराज ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके मारपीट कर फांसी के फंदे से लटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही लड़की के परिजनों में कोहराम मच गया. इस बाबत केवटी ओपी प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दर्ज कराये गए प्राथमिकी के बाद उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे है. जिन्हे पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.