शेखपुरा: चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चौधरी टोला में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आर्थिक परेशानी और पारिवारिक कलह से तंग आकर 40 वर्षीय शंकर चौधरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें:- सीतामढ़ी दारोगा हत्याकांड की जांच करने पहुंचे आईजी गणेश कुमार, पूछताछ जारी
वहीं, मामले में चेवाड़ा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल शेखपुरा में पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है. इस बाबत परिजनों ने कहा कि शंकर आर्थिक तंगी के कारण ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया. गुरुवार की सुबह अपने घर के बरामदे में फांसी के फंदे में झूलता हुआ उसका शव मिला. चेवाड़ा थानाध्यक्ष के अनुसार फिलहाल मृतक का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें:- 'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आत्महत्या की घटना को लेकर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही उसके कारण के बारे में कुछ कह पाना संभव है. वहीं, शंकर की आत्महत्या के बाद चेवाड़ा में चर्चाओं का बाजार गर्म है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.