ETV Bharat / state

मिस्ड कॉल वाले से 7 साल तक प्यार करती रही.. परिवार वालों ने शादी ही करवा दी - ईटीवी भारत

कहानी फिल्मी है.. एक युवती को मिस्ड कॉल से लड़के से प्यार हाे गया.. 7 सालों तक एक दूसरे से प्यार भरी बातें करते रहे.. परिवार वालों को जब पता चला तो उन्होंने इस प्यार पर शादी की मुहर लगवा दी...पढ़िये क्या है मामला..

Love Affair In Missed Call
Love Affair In Missed Call
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 7:56 PM IST

शेखपुरा : कहते हैं कि इश्क किसे, कब और कहां हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में आज के समय में मिस्ड कॉल से प्यार की शुरुआत हो जाना सामान्य सी बात (Love Affair In Missed Call) है. मामला शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ला एवं सदर प्रखंड के चारे गांव से जुड़ा हुआ है. जिसमें एक मिस्ड कॉल पर लड़का-लड़की के बीच बातचीत शुरू हुई. दोनों को प्यार हो गया. फिर दोनों ने एक-दूसरे से इजहार किया. फिर दोनों ने मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी (Love Affair Marriage In Sheikhpura) की.

ये भी पढ़ें - मिस्ड कॉल से हुआ था प्यार, ढाई लाख लेने के बाद लड़के ने कहा था कबूल है, फिर हाे गया फरार

7 साल तक प्यार.. घरवाले रहे बेखबर : जानकारी के अनुसार, प्यार का यह सिलसिला 7 साल तक चलता रहा. लड़का शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ला निवासी सरयुग दास के पुत्र अरुण कुमार है. लड़की सदर प्रखंड के चारे गांव निवासी बसंत दास की पुत्री निशा कुमारी है. 7 साल तक जब दोनों प्यार करते रहे, इस बात की खबर दोनों के परिवार को नहीं हुई.

प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी की : काफी दिनों बाद जब प्रेमी जोड़े के परिवार वालों को इसकी भनक लग गई. दोनों के परिवार वालों ने आपस में बातचीत की और दोनों प्रेमी युगल को मंदिर में ले जाकर भगवान को साक्षी मानकर शादी करवाई. उसके बाद जिला विधिज्ञ संघ के परिसर में नोटरी पब्लिक के समझ दोनों प्रेमी युगल ने शपथ के माध्यम से सात जन्मों तक साथ देने का इकरार किया.

ये भी पढ़ें - औरंगाबाद: पुलिस ने करवाई प्रेमी युगल की शादी, मिस्ड कॉल से हुआ था प्यार

शेखपुरा : कहते हैं कि इश्क किसे, कब और कहां हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में आज के समय में मिस्ड कॉल से प्यार की शुरुआत हो जाना सामान्य सी बात (Love Affair In Missed Call) है. मामला शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ला एवं सदर प्रखंड के चारे गांव से जुड़ा हुआ है. जिसमें एक मिस्ड कॉल पर लड़का-लड़की के बीच बातचीत शुरू हुई. दोनों को प्यार हो गया. फिर दोनों ने एक-दूसरे से इजहार किया. फिर दोनों ने मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी (Love Affair Marriage In Sheikhpura) की.

ये भी पढ़ें - मिस्ड कॉल से हुआ था प्यार, ढाई लाख लेने के बाद लड़के ने कहा था कबूल है, फिर हाे गया फरार

7 साल तक प्यार.. घरवाले रहे बेखबर : जानकारी के अनुसार, प्यार का यह सिलसिला 7 साल तक चलता रहा. लड़का शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ला निवासी सरयुग दास के पुत्र अरुण कुमार है. लड़की सदर प्रखंड के चारे गांव निवासी बसंत दास की पुत्री निशा कुमारी है. 7 साल तक जब दोनों प्यार करते रहे, इस बात की खबर दोनों के परिवार को नहीं हुई.

प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी की : काफी दिनों बाद जब प्रेमी जोड़े के परिवार वालों को इसकी भनक लग गई. दोनों के परिवार वालों ने आपस में बातचीत की और दोनों प्रेमी युगल को मंदिर में ले जाकर भगवान को साक्षी मानकर शादी करवाई. उसके बाद जिला विधिज्ञ संघ के परिसर में नोटरी पब्लिक के समझ दोनों प्रेमी युगल ने शपथ के माध्यम से सात जन्मों तक साथ देने का इकरार किया.

ये भी पढ़ें - औरंगाबाद: पुलिस ने करवाई प्रेमी युगल की शादी, मिस्ड कॉल से हुआ था प्यार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.