शेखपुराः कोराना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, प्रवासी वापस अपने घर लौट रहे हैं साथ ही जन प्रतिनिधियों से रोजगार को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. ऐसे में शेखपुरा से जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी का प्रवासियों पर रोजगार की मांग पर की गई टिप्पणी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में सियासत तेज होने के बाद विधायक ने सफाई दी है.
जेडीयू विधायक का वीडियो वायरल होते ही सत्तापक्ष बचाव में उतर गया है. वायरल वीडियो को लेकर रविवार को बीजेपी कार्यालय में एनडीए गठबंधन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार और बीजेपी जिलाध्यक्ष दारो बिन्द मौजूद रहे हालांकि, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली नदारद रहे. जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं
वीडियो के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप
वायरल वीडियो पर विधायक रणधीर कुमार सोनी ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है. उन्होंने ने बताया कि वह अपने मित्र सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार से संवाद कर रहे थे. विधायक के मुताबिक वीडियो में उन्होंने बाप नहीं बल्कि बाबू जी कह कर संबोधित किया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 45 मिनट रहे लेकिन मात्र 5 मिनट का एडिट वीडियो वायरल कर दिया गया.