शेखपुरा: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत हजरतपुर मुंडरो पंचायत में बुधवार को आधुनिक तकनीक से मास्क निर्माण केंद्र का उद्घाटन मुखिया प्रीति कुमारी ने किया. इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर स्थापित किए गए इस केंद्र में जीविका दीदी बड़े पैमाने पर आधुनिक तकनीक से मास्क का निर्माण करेंगी. इसके लिए जीविका महिला ग्राम संगठन को नोडल बनाकर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
रंजीत कुमार ने बताया कि जीविका महिला ग्राम संगठन और संस्कार जीविका महिला संकुल संघ से ऋण लेकर बड़े पैमाने पर मास्क का निर्माण किया जाएगा. निर्मित मास्क का विक्रय मुखिया के तरफ से मनरेगा, बैंक कर्मी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य जगहों पर किया जाएगा. मास्क निर्माण केंद्र के स्थापित होने से जीविका संगठन से जुड़ी कई महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. वो इससे सबल बनेंगी.
'रोजगार के लिए वरदान साबित होगा'
प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय मास्क निर्माण रोजगार के लिए बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होगा. इससे जीविका दीदी अपने घर गृहस्थी को मुख्यधारा में लाने में सफल होंगी. जिले में जीविका दीदियां कोरोना काल में मानव समुदाय के लिए बहुत ही समर्पित भाव से इस वैश्विक महामारी से बचाव में जुटी हुई हैं. वहीं, इस अवसर पर जीविका के कई अधिकारी मौजूद रहे.