शेखपुरा: जिले के सदर अस्पताल में डेटा एंट्री ऑपरेटर्स की नए सिरे से दक्षता टेस्ट लेने का विरोध लगातार जारी है. इस विरोध के कारण इलाज कराने आ रहे मरीजों को पर्ची कटवाने के लिए घंटों लंबी लाइन में लगनी पड़ रही है. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए और साथ ही मास्क भी नहीं लगाए हुए थे. वहीं पर्ची काट रहे कर्मियों और चिकित्सकों ने भी रोक-टोक करना मुनासिब नहीं समझा.
डेटा एंट्री ऑपरेटर्स की हड़ताल
दरअसल 18 जून से डेटा एंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर हैं. इसके कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं कम्प्यूटरीकृत पर्ची नहीं कटने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. मैन्युल पर्ची कटने के कारण इमर्जेंसी वार्ड के पास अधिक भीड़ हो जाती है. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को लेकर लाइन में खड़ी महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. लाइन में लगे लोग थक जाने के बाद जमीन पर बैठकर पर्ची कटने का इंतजार करते हैं.
सुबह से शाम तक करना पड़ रहा इंतजार
मरीजों ने बताया कि इलाज कराने आए लोगों को शाम तक इंतजार करना पड़ रहा है. इसके साथ ही काफी देर तक लाइन में लगे रहने से महिलाओं और बुजुर्गों को जमीन पर ही बैठना पड़ रहा है. ग्रामीणों को शाम में गांव वापस जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं. वहीं कई लोग इंतजार करते-करते बिना इलाज कराए ही घर जाने पर मजबूर हो रहे हैं.