शेखपुरा: दुनिया के अलग-अलग इलाकों में लोग कई तरह के रीति-रिवाज को मानते हैं और अजीबोगरीब तरीकों से उत्सव मनाते हैं, लेकिन आज हम आपको बिहार के एक ऐसे त्योहार के बारे में बताएंगे, जिसमें पूरा गांव मिलकर मछली पकड़ता है और फिर उसे फ्री में घर घर बांटते (Fish Is Given As A Gift in shiekhpura) हैं. जी हां, इस त्योहार के बारे में जानकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है.
ये भी पढ़ें: मछली पालन में मसौढ़ी बना हब, 250 से अधिक किसान बन रहे आत्मनिर्भर
एक साथ मछली मारने की परंपरा : बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के सर्वा गांव के लोग इस त्योहार को मनाते है, जिसे 'मछली उत्सव' (Fish festival is celebrated in shiekhpura) के नाम से जाना जाता है. वर्षों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक गांव के सारे लोग, बच्चे-बुजुर्ग और पुरुष-महिलाएं मिलकर गांव के पोखर से पानी निकलते है. इसके बाद पोखर से मछली निकालते हैं. इन मछलियों को बराबर-बराबर भाग में गांव के सभी परिवारों के बीच बांटा जाता है. इतना ही यदि कोई परिवार किसी काम से गांव से बाहर गया हो तो उसके दरवाजे पर मछलियां रख दी जाती हैं.
चार दिनों तक मनाया जाता है 'मछली उत्सव' : यह उत्सव तीन से चार दिनों का होता है. सभी ग्रामीण इस उत्सव में शामिल होते हैं. गांव के लोग बताते हैं कि इस उत्सव को मनाने की परंपरा सदियों पुरानी है और गांव के लोग इस परंपरा को अब तक निभा रहे हैं. हालांकि, यह परंपरा कब शुरू हुई, किसने शुरू की, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मिथिला में संक्रांति के अगले दिन तालाब की सफाई का पर्व जुड़-शीतल मनाया जाता है. बता दें कि मिथिलांचल का नववर्ष यानी जुड़ शीतल का अर्थ होता है आपका जीवन शीतलता से भरा रहे. मिथिलांचल के घर-घर में आज भी यह परंपरा पूरे उत्साह के साथ निभाई जाती है.
ये भी पढ़ें: वाह क्या बात है! बिहार का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनकर तैयार, नीचे पलेगी मछली, ऊपर बनेगी बिजली
फिलहाल, शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के सर्वा गांव में 350 बीघा में फैला यह पोखर गांव के खेतों की सिंचाई का मुख्य स्रोत है. इस आहर के कारण यहां खेतों को पानी की कमी कभी महसूस नहीं होती. ग्रामीणों के मुताबिक, इस बार पोखर में पानी ज्यादा होने से अगल-बगल के तालाब की मछलियां भी इसमें आ गई थीं, जिसके कारण उन्हें अमेरिकन रेहू, गयरा, टेंगरा, मांगुर, सिंघी, पोठिया और डोरी का स्वाद मिला है. इस मछली उत्सव को लोग उत्साह से मनाते हैं.
ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: मत्स्य पालन कर एक बेटी को बनाया इंजीनियर तो दूसरी को बनाया फैशन डिजाइनर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP