शेखपुरा: कोरोना के प्रति दूसरों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाले डीएम से लेकर बीडीओ तक अपने ही आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. दूसरों को बिना मास्क लगाए बाहर निकलने पर कार्रवाई करने का आदेश निर्गत करते हैं. जबकि खुद नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.
बताया जा रहा है कि शनिवार को बूथ परिवर्तन के लिए राजनीतिक दलों के साथ समीक्षात्मक बैठक में डीएम बिना मास्क लगाए मीटिंग करते नजर आए. मीटिंग में विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ लोगों में से अधिकांश नेता भी मास्क लगाए हुए नहीं थे.
बिना मास्क के काम कर रहे अधिकारी
कुछ ऐसा ही हाल है बरबीघा प्रखंड कार्यालय का जहां शनिवार को छोटे कर्मचारियों के साथ-साथ बीडीओ कमला कुमारी को भी बिना मास्क के ही काम करते पाया गया. यही नहीं प्रखंड कार्यालय के बड़े बाबू अकबर इमाम और बीडीओ के बॉडीगार्ड को भी बिना मास्क लगाए ही लोगों के बीच में देखा गया.
वहीं, जिले में प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ आम लोगों में भी कोरोना ने अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया है. ऐसे समय में जिले के अधिकारियों की लापरवाही लोगों के लिए चिंता का विषय है.
लापरवाही बरत रहे कर्मचारी
बता दें कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कला जत्था की टीम की ओर से जिले के कई गांव में नाटक से लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लेकिन नाटक मंचन के समय ही सैकड़ों की संख्या में जमा भीड़ बिना मास्क लगाए ही खड़ी रहती है. शेखपुरा और बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में दूर-दराज के गांव से बाजार करने के लिए आने वाले लोग भी बिना मास्क लगाए खुलेआम घूमते पाए जा रहे हैं.
इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों के कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में आने वाले अधिकांश लोगों को भी बिना मास्क के ही पाया जाता है. बैंक, मॉल, बाजार आदि प्रमुख जगहों पर लोगों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है.