शेखपुराः जिले में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके कराने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बदमाशों की सूची बनाई जा रही है. इसकी जानकारी एसडीपीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने मीडिया से बात करते हुए दी.
डीआई ने दिए निर्देश
मनु महाराज ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर शेखपुरा पुलिस को कई निर्देश दिए गए हैं. जिले के सभी विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो उसे सबक सिखाया जाएगा.
![शेखपुरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/sheikhpura-digvigit_22062020160448_2206f_1592822088_933.jpg)
पुलिस जवानों को लगाई फटकार
बता दें कि सोमवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज शेखपुरा एसडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय की साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा. इसके अलावा गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले पुलिस जवानों को फटकार भी लगाई. मौके पर एसपी दयाशंकर, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.