ETV Bharat / state

शेखपुरा: साइबर क्राइम में मशहूर मंगरुआ को दिल्ली पुलिस ने राइफल के साथ किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नंबर और लोकेशन के आधार पर शेखपुरा जिला से कबीरपुर गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र साइबर ठग पुरुषोत्तम कुमार उर्फ मंगरुआ को गिरफ्तार किया है.

Shiekhpura
Shiekhpura
author img

By

Published : May 16, 2021, 9:14 PM IST

शेखपुरा: शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत कबीरपुर गांव से रविवार को दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से साइबर क्राइम में मशहूर मंगरुआ को देशी राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. इसको लेकर पूरे इलाकों के साइबर ठगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब है कि शेखोपुरसराय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में साइबर ठगी के मामले लगातार आ रहे हैं. जिसको लेकर एसपी कार्तिकेय के.शर्मा के द्वारा लगातार करवाई कर कई साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साइबर ठग लोगों को लोन देने, उपहार देने आदि का प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं.

लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी
वहीं, कबीरपुर गांव निवासी और साइबर क्राइम में मशहूर मंगरुआ के द्वारा दिल्ली के एक युवक के साथ प्रलोभन देकर ठगी किया गया था, जिसको लेकर युवक के द्वारा दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने नंबर और लोकेशन के आधार पर शेखपुरा जिला पहुंचकर शेखोपुरसराय थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कल्याण आनंद के नेतृत्व में कबीरपुर गांव में छापेमारी किया गया, जिसमें कबीरपुर गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र साइबर ठग पुरुषोत्तम कुमार उर्फ मंगरुआ को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: फजीहत पर भी गुम हैं अश्विनी चौबे, प्रतिनिधि से कहलवाया- एंबुलेंस नहीं 'मोबाइल यूनिट सेवा' का हुआ उद्घाटन

इसके साथ ही पुलिस के द्वारा पूरे घर की तलाशी ली गई, जहां से एक देसी राइफल के साथ एक एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष कल्याण आनंद ने बताया कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तार ठग को अपने साथ ले गयी है. उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ रहे साइबर ठग के मामले के नियंत्रण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

शेखपुरा: शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत कबीरपुर गांव से रविवार को दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से साइबर क्राइम में मशहूर मंगरुआ को देशी राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. इसको लेकर पूरे इलाकों के साइबर ठगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब है कि शेखोपुरसराय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में साइबर ठगी के मामले लगातार आ रहे हैं. जिसको लेकर एसपी कार्तिकेय के.शर्मा के द्वारा लगातार करवाई कर कई साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साइबर ठग लोगों को लोन देने, उपहार देने आदि का प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं.

लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी
वहीं, कबीरपुर गांव निवासी और साइबर क्राइम में मशहूर मंगरुआ के द्वारा दिल्ली के एक युवक के साथ प्रलोभन देकर ठगी किया गया था, जिसको लेकर युवक के द्वारा दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने नंबर और लोकेशन के आधार पर शेखपुरा जिला पहुंचकर शेखोपुरसराय थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कल्याण आनंद के नेतृत्व में कबीरपुर गांव में छापेमारी किया गया, जिसमें कबीरपुर गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र साइबर ठग पुरुषोत्तम कुमार उर्फ मंगरुआ को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: फजीहत पर भी गुम हैं अश्विनी चौबे, प्रतिनिधि से कहलवाया- एंबुलेंस नहीं 'मोबाइल यूनिट सेवा' का हुआ उद्घाटन

इसके साथ ही पुलिस के द्वारा पूरे घर की तलाशी ली गई, जहां से एक देसी राइफल के साथ एक एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष कल्याण आनंद ने बताया कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तार ठग को अपने साथ ले गयी है. उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ रहे साइबर ठग के मामले के नियंत्रण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.