ETV Bharat / state

Sheikhpura Crime News: विवाहिता का शव गांव के कूड़ेदान से बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - Dead body found in Sheikhpura

शेखपुरा के मेहूंस थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक विवाहिता की शव गांव के बाहर कूड़ेदान के पास से बरामद किया गया है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

शेखपुरा में विवाहिता का मिला शव
शेखपुरा में विवाहिता का मिला शव
author img

By

Published : May 16, 2023, 6:04 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में गांव के बाहर कूड़ेदान के पास से एक विवाहिता का शव बरामद किया (Dead body found in Sheikhpura) गया. इससे सनसनी फैल गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के मायके वालों ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. घटना मेहूंस थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: बिहार: पत्नी छोड़कर गई तो 3 साल की बेटी को पटक कर मार डाला, अगले दिन पिता की लटकी मिली लाश

8 साल पहले हुई थी शादी: मृतका की पहचान लोदीपुर गांव निवासी संजीव महतो की 26 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई. मृतका सीमा देवी माफो गांव निवासी अनुज महतो की पुत्री थी. जिसका विवाह 8 साल पूर्व लोदीपुर निवासी संजीव महतो के साथ हुई थी. मृतका सीमा देवी के 4 साल और 2 साल के दो पुत्र भी हैं.

पैसे के लिए अक्सर करते थे मारपीट: मौके पर मृतका की बड़ी बहन गुड़िया देवी ने बताया कि मेरी बहन की हत्या कर उसकी लाश को खेत में फेंक दिया. उसकी सास, पति, देवर, गोतनी और ननद पैसे के लिए हमेशा तंग करते थे. सीमा अक्सर पिताजी से पैसे लेकर उन लोगों को देती थी. 8 दिन पूर्व भी उसके पति ने उसको बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था. जिससे वह नाराज होकर मायके चली आई थी. बाद में उसका पति जबरदस्ती अपने साथ ले गया.

"मृतका का शव लोदीपुर गांव से उत्तर पश्चिम दिशा में लगभग 1 किलोमीटर दूर कुसेढी गांव की तरफ जाने वाली सड़क किनारे लावारिस अवस्था में बरामद की गई है. आशंका है कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से महिला की हत्या कर लाश को सुनसान जगह में लाकर दे दिया गया हो. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं." -विनोद कुमार झा, मेहूंस थानाध्यक्ष

शव को गांव के कूडे़दान में फेंका: बड़ी बहन ने बताया कि कल लोदीपुर के ग्रामीणों की सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई है. घटना की खबर सुनकर हम लोग वहां पहुंचे और उसके घर जाने पर उसकी सास और ननद हम लोग को गाली गलौज करने लगे. फिर हम लोग उसकी खोजबीन करने लगे तो उसका शव गांव से काफी दूर कुसेढी गांव जाने वाले रास्ते के बगल में बने कूड़ेदान के पास खेत में मिला.

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में गांव के बाहर कूड़ेदान के पास से एक विवाहिता का शव बरामद किया (Dead body found in Sheikhpura) गया. इससे सनसनी फैल गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के मायके वालों ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. घटना मेहूंस थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: बिहार: पत्नी छोड़कर गई तो 3 साल की बेटी को पटक कर मार डाला, अगले दिन पिता की लटकी मिली लाश

8 साल पहले हुई थी शादी: मृतका की पहचान लोदीपुर गांव निवासी संजीव महतो की 26 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई. मृतका सीमा देवी माफो गांव निवासी अनुज महतो की पुत्री थी. जिसका विवाह 8 साल पूर्व लोदीपुर निवासी संजीव महतो के साथ हुई थी. मृतका सीमा देवी के 4 साल और 2 साल के दो पुत्र भी हैं.

पैसे के लिए अक्सर करते थे मारपीट: मौके पर मृतका की बड़ी बहन गुड़िया देवी ने बताया कि मेरी बहन की हत्या कर उसकी लाश को खेत में फेंक दिया. उसकी सास, पति, देवर, गोतनी और ननद पैसे के लिए हमेशा तंग करते थे. सीमा अक्सर पिताजी से पैसे लेकर उन लोगों को देती थी. 8 दिन पूर्व भी उसके पति ने उसको बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था. जिससे वह नाराज होकर मायके चली आई थी. बाद में उसका पति जबरदस्ती अपने साथ ले गया.

"मृतका का शव लोदीपुर गांव से उत्तर पश्चिम दिशा में लगभग 1 किलोमीटर दूर कुसेढी गांव की तरफ जाने वाली सड़क किनारे लावारिस अवस्था में बरामद की गई है. आशंका है कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से महिला की हत्या कर लाश को सुनसान जगह में लाकर दे दिया गया हो. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं." -विनोद कुमार झा, मेहूंस थानाध्यक्ष

शव को गांव के कूडे़दान में फेंका: बड़ी बहन ने बताया कि कल लोदीपुर के ग्रामीणों की सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई है. घटना की खबर सुनकर हम लोग वहां पहुंचे और उसके घर जाने पर उसकी सास और ननद हम लोग को गाली गलौज करने लगे. फिर हम लोग उसकी खोजबीन करने लगे तो उसका शव गांव से काफी दूर कुसेढी गांव जाने वाले रास्ते के बगल में बने कूड़ेदान के पास खेत में मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.