ETV Bharat / state

दो करोड़ के सोना लूटकांड में पुलिस ने जारी किया लुटेरे का स्केच, सूचना देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम - शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा

Sheikhpura Gold Loot: शेखपुरा में बदमाशों ने दो करोड़ रुपये के सोने की लूट की एक वारदात को अंजाम के बाद एसपी ने आरोपियों का स्केच जारी किया है. शेखपुरा एसपी ने लुटेरे का स्केच जारी कर जनता से मदद मांगी है. आरोपी की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

एसपी ने जारी किया बदमाश का स्केच
एसपी ने जारी किया बदमाश का स्केच
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 8:37 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में बरबीघा के माइक्रोफाइनेंस बैंक आशीर्वाद गोल्ड लोन में बदमाशों ने दो करोड़ रुपये के सोने की लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. लूट के एक दिन के बाद अब शेखपुरा एसपी ने लुटेरे का स्केच जारी किया है. शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है और सीसीटीवी के माध्यम से आई तस्वीर को सोशल मीडिया पर जारी किया है. जिसमें एक बदमाश का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है. पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है.

एसपी ने जारी किया बदमाश का स्केच: लूट की घटना के एक दिन बाद एसपी ने सीसीटीवी के माध्यम से एक आरोपी का फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया है. साथ ही उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. इस बड़ी लूट की घटना में आरोपी की पहचान करने वाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया जाएगा. उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. किसी भी हाल में उसका नाम बाहर नहीं आने दिया जाएगा. उसकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त: एसपी ने बताया कि लूटेरों को सूचना देने के लिए एक नंबर भी जारी किया है. जिसका मोबाइल नंबर 9431800009 है.उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इसकी पहचान कर इस नंबर पर सूचित कर सकता है. उसका नाम गुप्त रखा जाएगा साथ ही उसे इनाम भी दिया जाएगा. घटना के एक दिन बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है.

"डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. यह स्पेशल टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. आसपास के जिलों के अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है.इसके साथ ही टेक्निकल टीम का भी मदद ली जा रही है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी." -कार्तिकेय शर्मा, एसपी, शेखपुरा

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में बरबीघा के माइक्रोफाइनेंस बैंक आशीर्वाद गोल्ड लोन में बदमाशों ने दो करोड़ रुपये के सोने की लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. लूट के एक दिन के बाद अब शेखपुरा एसपी ने लुटेरे का स्केच जारी किया है. शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है और सीसीटीवी के माध्यम से आई तस्वीर को सोशल मीडिया पर जारी किया है. जिसमें एक बदमाश का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है. पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है.

एसपी ने जारी किया बदमाश का स्केच: लूट की घटना के एक दिन बाद एसपी ने सीसीटीवी के माध्यम से एक आरोपी का फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया है. साथ ही उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. इस बड़ी लूट की घटना में आरोपी की पहचान करने वाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया जाएगा. उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. किसी भी हाल में उसका नाम बाहर नहीं आने दिया जाएगा. उसकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त: एसपी ने बताया कि लूटेरों को सूचना देने के लिए एक नंबर भी जारी किया है. जिसका मोबाइल नंबर 9431800009 है.उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इसकी पहचान कर इस नंबर पर सूचित कर सकता है. उसका नाम गुप्त रखा जाएगा साथ ही उसे इनाम भी दिया जाएगा. घटना के एक दिन बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है.

"डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. यह स्पेशल टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. आसपास के जिलों के अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है.इसके साथ ही टेक्निकल टीम का भी मदद ली जा रही है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी." -कार्तिकेय शर्मा, एसपी, शेखपुरा

ये भी पढ़ें

बिहार के शेखपुरा में 2 करोड़ की लूट, गोल्ड और कैश लेकर अपराधी फरार, पिछले साल रॉबरी की कोशिश हुई थी नाकाम

Shiekhpura: आशीर्वाद गोल्ड लोन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूट की नाकाम कोशिश, अलार्म बजने से भाग खड़े हुए लुटेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.