शेखपुरा : जिले में एक कोरोना मरीज की मौत और 3 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि 30 मार्च को सदर प्रखंड अंतर्गत जखौर गांव में एक मरीज की पुष्टि हुई थी. जिसे होम आइसोलेट किया गया था लेकिन मरीज की तरफ से लापरवाही बरती जा रही थी.
सिविल सर्जन ने बताया मरीज सदर अस्पताल के सामने दवा दुकान चलाता था. कोरोना की पुष्टि के बाद जो दवा दी गई थी उसने ना खाकर वह अपनी मर्जी से दवा खा रहा था. गुरुवार को एकाएक तबीयत बिगड़ने वह उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. लेकिन उसके पूर्व ही उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुकी पीएचसी की महिला कर्मी सहित 6 संक्रमित
सिविल सर्जन ने कहा कि हाह संस्कार पुलिस एवं नगर परिषद की निगरानी में किया जाएगा. इधर, डीएम इनायत खान ने कोरोना के बढ़ते रफ़्तार को लेकर जिलेवासियों को सावधान एवं सजग रहने की अपील की है. अब तक शेखपुरा जिले में कोरोना की चपेट में आने से कुल 11 लोगों की मौत हुई है.