ETV Bharat / state

शेखपुरा: 6 लड़कों के साथ बंद कमरे में थी युवती, पकड़ाई तो बोली- तीसरी बार आयी हूं...नालंदा वाली 'दीदी' ने भेजा है

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 9:08 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 7:58 PM IST

शेखपुरा में आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक युवती सहित 7 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. करीब डेढ़ साल पूर्व इसी उत्सव हॉल में इसी तरह की छापामारी की गई थी. जिसमे दो युवती सहित कई युवकों को पकड़ा गया था.

बरबीघा में चल रहे सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़
बरबीघा में चल रहे सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़

शेखपुरा: बरबीघा के सिनेमा रोड स्थित दक्षिणी हनुमान नगर मोहल्ले के आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट में बरबीघा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए होटल में संचालित सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 19 वर्षीय एक युवती के साथ रेस्टोरेंट्स संचालक विनोद प्रसाद के अलावा पांच ग्राहकों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पटना के खगौल में पुलिस की 'गुंडागर्दी', महिला को पीटा, दुकानदारों ने किया हंगामा

युवती रेस्टोरेंट में तीसरी बार आई थी
पकड़े गए युवकों में दीपक शर्मा, त्रिपुरारी कुमार एवं प्रमोद सिंह सभी शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत जोधन बीघा गांव के हैं. जबकि पटेल नगर मोहल्ले निवासी सूरज कुमार और चंदू कुआं मोहल्ले के राज वर्मा उर्फ रौशन कुमार शामिल है. जबकि युवती चांदनी चौक शेखपुरा की रहने वाली है. पूछताछ में युवती ने बताया कि उसे नालंदा जिला के पूजा कुमारी के द्वारा यहां पहुंचाया गया है. यहां युवती तीसरी बार आई थी.

आदर्श उत्सव हॉल
आदर्श उत्सव हॉल

पूछताछ में युवती ने यह भी बताया कि हमें इसके एवज में उत्सव हॉल के मालिक विनोद प्रसाद के द्वारा प्रति युवक से धंधे करवाने के बदले 2000 के हिसाब से रुपये दिया जाता है. बताते चलें कि करीब डेढ़ साल पूर्व इसी उत्सव हॉल में इसी तरह की छापामारी की गई थी. जिसमे दो युवती सहित कई युवकों को भी पकड़ा गया था. लेकिन पहुंच, पैरवी एवं पैसे के बल पर उस समय मामला को रफा-दफा कर दिया गया था. जिसके कारण रेस्टोरेंट संचालक का मनोबल बढ़ता गया और वे लगातार इस धंधे को अंजाम दे रहे थे. लेकिन अब उसका पर्दाफाश हो गया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच मसौढ़ी में शराब और शबाब की पार्टी, पुलिस ने छापेमारी कर 9 लोगों को पकड़ा

प्रलोभन देकर धंधे में धकेला
युवती ने यह भी बताया कि पूजा कुमारी पहले मेरी बड़ी बहन के पड़ोसी के रूप में रहती थी. जहां से हमारा उसके साथ संपर्क हुआ फिर रुपये की लालच देकर उसी ने हमें इस धंधे में पहुंचाने का काम किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरे होटल के कमरे की तलाशी ली. जहां से कई आपत्तिजनक सामान और 31 हजार रुपये भी बरामद किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

थाना अध्यक्ष जय शंकर मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली की आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट्स में देह व्यापार का धंधा संचालित होता है. उसी आधार पर जब छापामारी की गई तो मौके एक युवती के साथ पांच ग्राहक को भी पकड़ा गया तथा मौके पर होटल संचालक भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- रोहतास: मामूली विवाद में पत्नी ने पंखे से लटकर की खुदकुशी, एक माह पहले हुई थी शादी

आपसी संबंध का हवाला देकर पुलिस ने दिया था छोड़
22 नंबर 2019 को गुरुवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर इसी होटल में पुलिस द्वारा छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा उसे आपसी संबंध का हवाला देते हुए सभी लोगों को छोड़ दिया गया. हिरासत में लिए गए सभी लोग व्यवसायी वर्ग से जुड़े हुए थे.

उस वक्त तत्कालीन थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने एक महिला एवं एक पुरुष की हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा था कि युवक बरबीघा के झंडा चौक पर स्थित एक जेवर दुकान का मालिक है जबकि लड़की नालंदा जिले के परवलपुर की रहने वाली है. हालांकि पुलिस का कहना था कि युवती जेवर व्यवसायी को अपना अंकल बता रही थी, इसलिए उस समय सभी को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: जिले में बेलगाम अपराधी, बीते एक महीने में पूर्व सांसद के भाई समेत कई लोगों की हुई हत्या

अपराधियों की धर-पकड़ में पुलिस नकाम
उधर, बरबीघा में इन दिनों चोरी, लूटपाट, डकैती, छिनतई की कई घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन पुलिस सिर्फ हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है. जिसका खामियाजा अब शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है. चोर और लुटेरे का मनोबल सातवें आसमान पर है. आलम यह है कि आए दिन शहर में क्राइम बढ़ता जा रहा है. बरबीघा, जयरामपुर, केवटी या मिशन ओपी थाना कि पुलिस हो अब चोरों को किसी का डर नहीं रहा. अवैध बालू का कारोबार भी चरम पर है. दिन भर ओवरलोडेड गाड़ियां नो एंट्री में जाती है, लेकिन पुलिस चैन की नींद सोती रहती है.

शेखपुरा: बरबीघा के सिनेमा रोड स्थित दक्षिणी हनुमान नगर मोहल्ले के आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट में बरबीघा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए होटल में संचालित सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 19 वर्षीय एक युवती के साथ रेस्टोरेंट्स संचालक विनोद प्रसाद के अलावा पांच ग्राहकों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पटना के खगौल में पुलिस की 'गुंडागर्दी', महिला को पीटा, दुकानदारों ने किया हंगामा

युवती रेस्टोरेंट में तीसरी बार आई थी
पकड़े गए युवकों में दीपक शर्मा, त्रिपुरारी कुमार एवं प्रमोद सिंह सभी शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत जोधन बीघा गांव के हैं. जबकि पटेल नगर मोहल्ले निवासी सूरज कुमार और चंदू कुआं मोहल्ले के राज वर्मा उर्फ रौशन कुमार शामिल है. जबकि युवती चांदनी चौक शेखपुरा की रहने वाली है. पूछताछ में युवती ने बताया कि उसे नालंदा जिला के पूजा कुमारी के द्वारा यहां पहुंचाया गया है. यहां युवती तीसरी बार आई थी.

आदर्श उत्सव हॉल
आदर्श उत्सव हॉल

पूछताछ में युवती ने यह भी बताया कि हमें इसके एवज में उत्सव हॉल के मालिक विनोद प्रसाद के द्वारा प्रति युवक से धंधे करवाने के बदले 2000 के हिसाब से रुपये दिया जाता है. बताते चलें कि करीब डेढ़ साल पूर्व इसी उत्सव हॉल में इसी तरह की छापामारी की गई थी. जिसमे दो युवती सहित कई युवकों को भी पकड़ा गया था. लेकिन पहुंच, पैरवी एवं पैसे के बल पर उस समय मामला को रफा-दफा कर दिया गया था. जिसके कारण रेस्टोरेंट संचालक का मनोबल बढ़ता गया और वे लगातार इस धंधे को अंजाम दे रहे थे. लेकिन अब उसका पर्दाफाश हो गया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच मसौढ़ी में शराब और शबाब की पार्टी, पुलिस ने छापेमारी कर 9 लोगों को पकड़ा

प्रलोभन देकर धंधे में धकेला
युवती ने यह भी बताया कि पूजा कुमारी पहले मेरी बड़ी बहन के पड़ोसी के रूप में रहती थी. जहां से हमारा उसके साथ संपर्क हुआ फिर रुपये की लालच देकर उसी ने हमें इस धंधे में पहुंचाने का काम किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरे होटल के कमरे की तलाशी ली. जहां से कई आपत्तिजनक सामान और 31 हजार रुपये भी बरामद किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

थाना अध्यक्ष जय शंकर मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली की आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट्स में देह व्यापार का धंधा संचालित होता है. उसी आधार पर जब छापामारी की गई तो मौके एक युवती के साथ पांच ग्राहक को भी पकड़ा गया तथा मौके पर होटल संचालक भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- रोहतास: मामूली विवाद में पत्नी ने पंखे से लटकर की खुदकुशी, एक माह पहले हुई थी शादी

आपसी संबंध का हवाला देकर पुलिस ने दिया था छोड़
22 नंबर 2019 को गुरुवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर इसी होटल में पुलिस द्वारा छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा उसे आपसी संबंध का हवाला देते हुए सभी लोगों को छोड़ दिया गया. हिरासत में लिए गए सभी लोग व्यवसायी वर्ग से जुड़े हुए थे.

उस वक्त तत्कालीन थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने एक महिला एवं एक पुरुष की हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा था कि युवक बरबीघा के झंडा चौक पर स्थित एक जेवर दुकान का मालिक है जबकि लड़की नालंदा जिले के परवलपुर की रहने वाली है. हालांकि पुलिस का कहना था कि युवती जेवर व्यवसायी को अपना अंकल बता रही थी, इसलिए उस समय सभी को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: जिले में बेलगाम अपराधी, बीते एक महीने में पूर्व सांसद के भाई समेत कई लोगों की हुई हत्या

अपराधियों की धर-पकड़ में पुलिस नकाम
उधर, बरबीघा में इन दिनों चोरी, लूटपाट, डकैती, छिनतई की कई घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन पुलिस सिर्फ हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है. जिसका खामियाजा अब शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है. चोर और लुटेरे का मनोबल सातवें आसमान पर है. आलम यह है कि आए दिन शहर में क्राइम बढ़ता जा रहा है. बरबीघा, जयरामपुर, केवटी या मिशन ओपी थाना कि पुलिस हो अब चोरों को किसी का डर नहीं रहा. अवैध बालू का कारोबार भी चरम पर है. दिन भर ओवरलोडेड गाड़ियां नो एंट्री में जाती है, लेकिन पुलिस चैन की नींद सोती रहती है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.