ETV Bharat / state

शेखपुराः पत्रकार के साथ मारपीट करने के मामले में SP ने लिया एक्शन, 3 पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई - शेखपुरा न्यूज

शेखपुरा में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास पर पुलिसकर्मियों के मारपीट मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. खुद एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

sp kartikey
sp kartikey
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 9:45 PM IST

शेखपुराः इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास पर पुलिसकर्मियों (Policemen Attack On journalist) के द्वारा मारपीट मामले में एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने त्वरित संज्ञान लिया है. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना में संलिप्त तीनों पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी को और सख्ती से लागू कराएंगे: CM नीतीश

एसपी ने जर्नलिस्ट एसोशिएशन एवं प्रेस क्लब ऑफ शेखपुरा के पत्रकारों को संदेश भेजकर संघ के शिष्टमंडल दल से मुलाकात कर मारपीट की घटना को लेकर खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

पत्रकारों के साथ मारपीट को एसपी ने बताया निंदनीय

एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की इस गन्दी हरकत से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. तीनों पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर बुलाया गया है. इसके बाद उन लोगों का पक्ष जानते हुए उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कप्तान ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अकारण किसी पर भी हाथ उठाना उचित नहीं है. पत्रकार हो या आम आदमी, पुलिस के लोगों को अपनी मर्यादा में ही रहना चाहिए. मीडिया के लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- 'RJD ने भी किया था बिहार में शराबबंदी का समर्थन, अब कर रहे गलत बयानबाजी'

एसपी के इस त्वरित संज्ञान एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को पत्रकारों ने लोकतंत्र की रक्षा बताया है. इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव चन्दन कुमार, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार, महासचिव रंजीत कुमार, निरंजन कुमार, मनोज कुमार मन्नू, सनोज कुमार, धीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सूरज कुमार आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे.

शेखपुराः इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास पर पुलिसकर्मियों (Policemen Attack On journalist) के द्वारा मारपीट मामले में एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने त्वरित संज्ञान लिया है. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना में संलिप्त तीनों पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी को और सख्ती से लागू कराएंगे: CM नीतीश

एसपी ने जर्नलिस्ट एसोशिएशन एवं प्रेस क्लब ऑफ शेखपुरा के पत्रकारों को संदेश भेजकर संघ के शिष्टमंडल दल से मुलाकात कर मारपीट की घटना को लेकर खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

पत्रकारों के साथ मारपीट को एसपी ने बताया निंदनीय

एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की इस गन्दी हरकत से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. तीनों पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर बुलाया गया है. इसके बाद उन लोगों का पक्ष जानते हुए उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कप्तान ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अकारण किसी पर भी हाथ उठाना उचित नहीं है. पत्रकार हो या आम आदमी, पुलिस के लोगों को अपनी मर्यादा में ही रहना चाहिए. मीडिया के लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- 'RJD ने भी किया था बिहार में शराबबंदी का समर्थन, अब कर रहे गलत बयानबाजी'

एसपी के इस त्वरित संज्ञान एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को पत्रकारों ने लोकतंत्र की रक्षा बताया है. इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव चन्दन कुमार, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार, महासचिव रंजीत कुमार, निरंजन कुमार, मनोज कुमार मन्नू, सनोज कुमार, धीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सूरज कुमार आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.