ETV Bharat / state

शेखपुरा में अब तक 1200 उपभोक्ताओं का कटा गया बिजली कनेक्शन, 39 पर FIR - बिजली विभाग की कार्रवाई

जिले भर में बिजली विभाग ने बकाए बिल की वसूली तेज कर दी है. बता दें कि अब तक 1200 लोगों का कनेक्शन काटा जा चुका है. जबकि 39 लोगों के विरुद्ध संबंधित थाने में एफआईआर भी करवाया गया है. विभाग ने बकाएदारों को चिन्हित कर उस पर करवाई किया जा रहा है.

electricity bill
electricity bill
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 12:51 PM IST

शेखपुरा: हर घर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के बाद अब विद्युत बोर्ड बकाए बिल की वसूली तेज कर दिया है. बोर्ड का जिले भर के उपभोक्ताओं के पास लगभग 35 करोड़ से अधिक राशि बकाया है. बिजली विभाग में प्रतिमाह 8 करोड़ रुपये की बिजली की खरीदारी होती है. लेकिन मात्र 3 करोड़ रूपया ही भुगतान हो पाता है. जिसको लेकर वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक विभाग राशि वसूलने के लिए अब कार्रवाई तेज कर दिया है. लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - नमाज अदा कर लौट रहे युवक की बिजली की तार के संपर्क में आने से मौत

बकायेदारों पर कार्रवाई
बता दें कि अब तक 1200 लोगों का कनेक्शन काटा जा चुका है. जबकि 39 लोगों के विरुद्ध संबंधित थाने में एफआईआर भी करवाया गया है. विभाग ने बकायेदारों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई किया जा रहा है. इस बाबत विद्युत कार्यापालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि जो उपभोक्ता कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं किया. ऐसे उपभोक्ताओं का बिना मौका दिए सीधी कार्रवाई की जा रही है. इनसे बिना बातचीत किये कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, एक घायल

वहीं, कुछ उपभोक्ता के द्वारा वर्ष 2019-20 में पेमेंट किया था, लेकिन किसी कारण बिल विभाग द्वारा नहीं पहुंचा है. ऐसे उपभोक्ताओं के टेलीफोन से बिल की जानकारी देकर बिल जमा करने को कहा जा रहा है. सूचना के बाद भी अगर बिल जमा नहीं करते हैं तो इनकी बिजली काटी जा रही है. जबकि नया कनेक्शन वाले उपभोक्ता हैं अगर इनका बिल नहीं जा रहा है तो उन्हें बिल भेजकर निर्धारित समय पर बिल जमा करने को कहा जा है. समय समाप्त होते ही इनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

शेखपुरा: हर घर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के बाद अब विद्युत बोर्ड बकाए बिल की वसूली तेज कर दिया है. बोर्ड का जिले भर के उपभोक्ताओं के पास लगभग 35 करोड़ से अधिक राशि बकाया है. बिजली विभाग में प्रतिमाह 8 करोड़ रुपये की बिजली की खरीदारी होती है. लेकिन मात्र 3 करोड़ रूपया ही भुगतान हो पाता है. जिसको लेकर वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक विभाग राशि वसूलने के लिए अब कार्रवाई तेज कर दिया है. लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - नमाज अदा कर लौट रहे युवक की बिजली की तार के संपर्क में आने से मौत

बकायेदारों पर कार्रवाई
बता दें कि अब तक 1200 लोगों का कनेक्शन काटा जा चुका है. जबकि 39 लोगों के विरुद्ध संबंधित थाने में एफआईआर भी करवाया गया है. विभाग ने बकायेदारों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई किया जा रहा है. इस बाबत विद्युत कार्यापालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि जो उपभोक्ता कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं किया. ऐसे उपभोक्ताओं का बिना मौका दिए सीधी कार्रवाई की जा रही है. इनसे बिना बातचीत किये कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, एक घायल

वहीं, कुछ उपभोक्ता के द्वारा वर्ष 2019-20 में पेमेंट किया था, लेकिन किसी कारण बिल विभाग द्वारा नहीं पहुंचा है. ऐसे उपभोक्ताओं के टेलीफोन से बिल की जानकारी देकर बिल जमा करने को कहा जा रहा है. सूचना के बाद भी अगर बिल जमा नहीं करते हैं तो इनकी बिजली काटी जा रही है. जबकि नया कनेक्शन वाले उपभोक्ता हैं अगर इनका बिल नहीं जा रहा है तो उन्हें बिल भेजकर निर्धारित समय पर बिल जमा करने को कहा जा है. समय समाप्त होते ही इनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.