ETV Bharat / state

Live Video: नीचे कब्र में तड़प-तड़प कर मर गया धीरज, ऊपर कमर लचकाते रहे 'लौंडे'

शेखपुरा में अंधविश्वास ने 18 वर्षीय युवक धीरज की जान ले ली. धीरज रविदास कब्र में दफन हो कर 24 घंटे बाद निकलने का करतब करता था. लेकिन शुक्रवार की रात वह यह करतब करने से चूक गया और उसकी मौत हो गयी.

शेखपुरा
शेखपुरा
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 10:41 PM IST

शेखपुराः 'सर्कस वाला हूं, सिर्फ आंखों को नहीं, मौत को भी धोखा देता हूं.' यह डायलॉग आपने फिल्मों में सुने होंगे. यही लाइनें शेखपुरा (Sheikhpura) का 18 वर्षीय धीरज रविदास भी दोहराता था. जब भी वह साइकिल से करतब करता, यही लाइनें दोहराता. लेकिन किसे पता था कि अंधविश्वास (blind faith) की आड़ में मौत उसे धोखा दे जाएगी. करतब दिखाने के नाम पर वह 24 घंटों के लिए मिट्टी में जिंदा दफन हो गया. उसके साथियों ने दावा किया कि तंत्र-मंत्र, जादू-टोना से 24 घंटे बाद भी वो जिंदा निकलेगा. लेकिन ऐसा हो ना सका.

यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: गया में पिछले 15 सालों से चल रहा है धर्मांतरण का खेल, लोगों पर अंधविश्वास हावी

मामला बरबीघा थानाक्षेत्र के मधेपुर गांव का है. शुक्रवार की रात थी. वह खुद के बनाए अंधविश्वासी कब्र में दफन था. ऊपर उसके साथी गीत संगीत और लौंडा डांस में मशगूल थे. उम्मीद थी कि हर बार की तरह इस बार भी उसका दोस्त अपने दावे को सच कर बाहर आ जाएगा.

देखें LIVE वीडियो.

रात भर वहां जश्न का माहौल चलता रहा. ऐसा लग रहा था जैसे मेला लगा हो. लोग कभी कब्र को देख रहे थे, तो कभी डांस पर तालियां बजा रहे थे. बता दें कि युवक शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत वीरपुर गांव का निवासी था. उसके पिता का नाम रामलगन रविदास था.

शुक्रवार की रात 12 बजे उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया तो सब दंग रह गए. दम घुटने की वजह से मिट्टी के गड्ढे में ही उसकी मौत हो गयी. इस तरह से अंधविश्वास के चक्कर में धीरज के जीवन का अंत हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर गांव से धीरज रविदास के परिजन पहुंचे. मौके पर ही सब रोने और चीखने-चिल्लाने लगे. जिससे वहां का माहौल गमगीन हो गया. हालांकि घटना के बाद बरबीघा के प्रभारी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, किन्तु मृतक के परिजनों के विरोध पर उनको बैरंग लौटना पड़ा.

जानकारी दें कि शुक्रवार की रात सैकड़ों की संख्या में मधेपुर के लोग साइकिल का करतब देखने को जुटे थे. पिछली रात से ही मिट्टी के गड्ढे में धीरज रविदास दफन था. उसको देखने के लिए कौतूहलवश सैकड़ों महिला-पुरुष सहित बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा था. करतब वाले नाच-तमाशा भी दिखा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस तरह नाच तमाशा दिखाने वाले लोगों का मनोरंजन करते हैं. जिसके एवज में मिले पैसे व अनाज से ये अपना घर चलाते हैं. लेकिन शुक्रवार रात की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले भी इन लोगों ने ऐसे करतब दिखाये थे.

ऐसे जानलेवा आयोजनों पर प्रशासन को अमूमन जानकारी नहीं दी जाती है. आम लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि ऐसा खतरनाक करतब दिखाया जा रहा है. लेकिन कोई ऐसे करतब पर लगाम नहीं लगाता.

बता दें कि इस तमाशे वाले में केवटी ग्राम निवासी संजय कुमार एवं एक अन्य युवक ककडार गांव का था जो घटना के बाद से फरार चल रहा है. बता दें कि जादू दिखाने के करतब के लिए एक विशेष तैयारी की जरूरत होती है. गड्ढे में दफन होने के बाद वैज्ञानिक तरीके से तैयारी की जाती है. अक्सर बड़े जादूगर खतरनाक करतब दिखाने के लिए सालों तक रियाज करते हैं. लेकिन धीरज को शायद अंधविश्वास पर ज्यादा भरोसा था. जिसने उसकी जान ले ली.

यह भी पढ़ें- अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल

शेखपुराः 'सर्कस वाला हूं, सिर्फ आंखों को नहीं, मौत को भी धोखा देता हूं.' यह डायलॉग आपने फिल्मों में सुने होंगे. यही लाइनें शेखपुरा (Sheikhpura) का 18 वर्षीय धीरज रविदास भी दोहराता था. जब भी वह साइकिल से करतब करता, यही लाइनें दोहराता. लेकिन किसे पता था कि अंधविश्वास (blind faith) की आड़ में मौत उसे धोखा दे जाएगी. करतब दिखाने के नाम पर वह 24 घंटों के लिए मिट्टी में जिंदा दफन हो गया. उसके साथियों ने दावा किया कि तंत्र-मंत्र, जादू-टोना से 24 घंटे बाद भी वो जिंदा निकलेगा. लेकिन ऐसा हो ना सका.

यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: गया में पिछले 15 सालों से चल रहा है धर्मांतरण का खेल, लोगों पर अंधविश्वास हावी

मामला बरबीघा थानाक्षेत्र के मधेपुर गांव का है. शुक्रवार की रात थी. वह खुद के बनाए अंधविश्वासी कब्र में दफन था. ऊपर उसके साथी गीत संगीत और लौंडा डांस में मशगूल थे. उम्मीद थी कि हर बार की तरह इस बार भी उसका दोस्त अपने दावे को सच कर बाहर आ जाएगा.

देखें LIVE वीडियो.

रात भर वहां जश्न का माहौल चलता रहा. ऐसा लग रहा था जैसे मेला लगा हो. लोग कभी कब्र को देख रहे थे, तो कभी डांस पर तालियां बजा रहे थे. बता दें कि युवक शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत वीरपुर गांव का निवासी था. उसके पिता का नाम रामलगन रविदास था.

शुक्रवार की रात 12 बजे उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया तो सब दंग रह गए. दम घुटने की वजह से मिट्टी के गड्ढे में ही उसकी मौत हो गयी. इस तरह से अंधविश्वास के चक्कर में धीरज के जीवन का अंत हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर गांव से धीरज रविदास के परिजन पहुंचे. मौके पर ही सब रोने और चीखने-चिल्लाने लगे. जिससे वहां का माहौल गमगीन हो गया. हालांकि घटना के बाद बरबीघा के प्रभारी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, किन्तु मृतक के परिजनों के विरोध पर उनको बैरंग लौटना पड़ा.

जानकारी दें कि शुक्रवार की रात सैकड़ों की संख्या में मधेपुर के लोग साइकिल का करतब देखने को जुटे थे. पिछली रात से ही मिट्टी के गड्ढे में धीरज रविदास दफन था. उसको देखने के लिए कौतूहलवश सैकड़ों महिला-पुरुष सहित बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा था. करतब वाले नाच-तमाशा भी दिखा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस तरह नाच तमाशा दिखाने वाले लोगों का मनोरंजन करते हैं. जिसके एवज में मिले पैसे व अनाज से ये अपना घर चलाते हैं. लेकिन शुक्रवार रात की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले भी इन लोगों ने ऐसे करतब दिखाये थे.

ऐसे जानलेवा आयोजनों पर प्रशासन को अमूमन जानकारी नहीं दी जाती है. आम लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि ऐसा खतरनाक करतब दिखाया जा रहा है. लेकिन कोई ऐसे करतब पर लगाम नहीं लगाता.

बता दें कि इस तमाशे वाले में केवटी ग्राम निवासी संजय कुमार एवं एक अन्य युवक ककडार गांव का था जो घटना के बाद से फरार चल रहा है. बता दें कि जादू दिखाने के करतब के लिए एक विशेष तैयारी की जरूरत होती है. गड्ढे में दफन होने के बाद वैज्ञानिक तरीके से तैयारी की जाती है. अक्सर बड़े जादूगर खतरनाक करतब दिखाने के लिए सालों तक रियाज करते हैं. लेकिन धीरज को शायद अंधविश्वास पर ज्यादा भरोसा था. जिसने उसकी जान ले ली.

यह भी पढ़ें- अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.