ETV Bharat / state

शेखपुरा में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 8 प्रत्याशियों ने कराया पर्चा दाखिल

जिले में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन विधानसभा के लिए कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं इस वर्ष बरबीघा विधानसभा से एक ही पार्टी से दो लोगों ने सिंबल लेकर अपना-अपना नामांकन कराया है.

8 candidates filed nomination papers on last day of nomination process
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल आठ लोगों ने पर्चा भरा
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:35 AM IST

शेखपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया को लेकर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. वहीं जिले में नामांकन के अंतिम दिन विधानसभा के लिए कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं बरबीघा विधानसभा से कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन कर चुनावी मैदान में उतरे है.
जानिए किन लोगों ने कराया नामांकन
विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निशांत ने बताया कि रालोसपा से संकेत कुमार चन्दन, जन अधिकारी पार्टी से अजय कुमार, प्लुरलस से संदीप कुमार वर्मा, निर्दलीय से राजेंद्र गुप्ता, दारो बिन्द, गौतम कुमार, कृष्णमुरारी कुमार और सुबोध सिंह ने नामांकन पर्चा भरा है. वहीं बरबीघा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार ने बताया कि लोजपा से मधुकर कुमार, एनसीपी से अजय कुमार, राष्ट्रीय जन-जन पार्टी से गोपाल कुमार, रालोसपा से मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय से मो. आजम, अमरजीत कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि 09 अक्टूबर को स्कूटनी होगा, जबकि 10 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को निष्पक्ष, स्वच्छ, पारदर्शी और भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है.
कुल 13 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
विधानसभा के लिए कुल 13 प्रत्याशी नामांकन पर्चा भर चुनावी मैदान में उतरे हैं, इसमें जदयू से रणधीर कुमार सोनी, राजद से विजय सम्राट, लोजपा से इमाम गजाली, राष्ट्रीय जन-जन पार्टी से दिलीप कुमार, रालोसपा से संकेत कुमार चन्दन, जन अधिकार पार्टी से अजय कुमार, प्लुरलस संदीप कुमार वर्मा, निर्दलीय से रिंकू देवी, राजेंद्र गुप्ता, दारो बिन्द, गौतम कुमार, कृष्णमुरारी कुमार और सुबोध सिंह नामांकन पर्चा भर चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं.

8 candidates filed nomination papers on last day of nomination process
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आठ लोगों ने पर्चा भरा
बरबीघा विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन बरबीघा विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है. इसमें जदयू से सुदर्शन कुमार, कांग्रेस से गजानंद शाही, लोजपा से मधुकर कुमार, एनसीपी से अजय कुमार और नवीन कुमार, राष्ट्रीय जन-जन पार्टी से गोपाल कुमार, रालोसपा से मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय से अमरजीत कुमार, मो. आजम खान, दीपक कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद और राकेश रंजन चुनावी मैदान में उतरे हैं. एक ही पार्टी से दो लोगों ने कराया नामांकनबिहार विधानसभा चुनाव में बरबीघा विधानसभा से एक ही पार्टी से दो लोगों ने सिंबल लेकर अपना-अपना नामांकन कराया है. इसको लेकर बरबीघा विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं दोनों अपना-अपना दावा कर रहे हैं. दरअसल एनसीपी पार्टी से बरबीघा विधानसभा के बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव निवासी नवीन कुमार ने बुधवार को सिंबल लेकर नामांकन कराया था. वहीं गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय कुमार ने भी एनसीपी पार्टी का सिंबल से अपना नामांकन करवाया है. गौरतलब है कि भाजपा से टिकट काटने के बाद अजय कुमार ने पार्टी से इस्तीफा देकर एनसीपी का दामन थामा है.

शेखपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया को लेकर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. वहीं जिले में नामांकन के अंतिम दिन विधानसभा के लिए कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं बरबीघा विधानसभा से कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन कर चुनावी मैदान में उतरे है.
जानिए किन लोगों ने कराया नामांकन
विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निशांत ने बताया कि रालोसपा से संकेत कुमार चन्दन, जन अधिकारी पार्टी से अजय कुमार, प्लुरलस से संदीप कुमार वर्मा, निर्दलीय से राजेंद्र गुप्ता, दारो बिन्द, गौतम कुमार, कृष्णमुरारी कुमार और सुबोध सिंह ने नामांकन पर्चा भरा है. वहीं बरबीघा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार ने बताया कि लोजपा से मधुकर कुमार, एनसीपी से अजय कुमार, राष्ट्रीय जन-जन पार्टी से गोपाल कुमार, रालोसपा से मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय से मो. आजम, अमरजीत कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि 09 अक्टूबर को स्कूटनी होगा, जबकि 10 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को निष्पक्ष, स्वच्छ, पारदर्शी और भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है.
कुल 13 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
विधानसभा के लिए कुल 13 प्रत्याशी नामांकन पर्चा भर चुनावी मैदान में उतरे हैं, इसमें जदयू से रणधीर कुमार सोनी, राजद से विजय सम्राट, लोजपा से इमाम गजाली, राष्ट्रीय जन-जन पार्टी से दिलीप कुमार, रालोसपा से संकेत कुमार चन्दन, जन अधिकार पार्टी से अजय कुमार, प्लुरलस संदीप कुमार वर्मा, निर्दलीय से रिंकू देवी, राजेंद्र गुप्ता, दारो बिन्द, गौतम कुमार, कृष्णमुरारी कुमार और सुबोध सिंह नामांकन पर्चा भर चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं.

8 candidates filed nomination papers on last day of nomination process
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आठ लोगों ने पर्चा भरा
बरबीघा विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन बरबीघा विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है. इसमें जदयू से सुदर्शन कुमार, कांग्रेस से गजानंद शाही, लोजपा से मधुकर कुमार, एनसीपी से अजय कुमार और नवीन कुमार, राष्ट्रीय जन-जन पार्टी से गोपाल कुमार, रालोसपा से मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय से अमरजीत कुमार, मो. आजम खान, दीपक कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद और राकेश रंजन चुनावी मैदान में उतरे हैं. एक ही पार्टी से दो लोगों ने कराया नामांकनबिहार विधानसभा चुनाव में बरबीघा विधानसभा से एक ही पार्टी से दो लोगों ने सिंबल लेकर अपना-अपना नामांकन कराया है. इसको लेकर बरबीघा विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं दोनों अपना-अपना दावा कर रहे हैं. दरअसल एनसीपी पार्टी से बरबीघा विधानसभा के बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव निवासी नवीन कुमार ने बुधवार को सिंबल लेकर नामांकन कराया था. वहीं गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय कुमार ने भी एनसीपी पार्टी का सिंबल से अपना नामांकन करवाया है. गौरतलब है कि भाजपा से टिकट काटने के बाद अजय कुमार ने पार्टी से इस्तीफा देकर एनसीपी का दामन थामा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.