शेखपुरा: जिले में बीते 48 घंटे में 42 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद से जिला प्रशासन में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है.
एडीजी- 2 सहित कई अधिकारी संक्रमित
इस बार कोरोना का नया हॉटस्पॉट एरिया शेखपुरा न्यायलय क्षेत्र है. जिसमें एडीजे-2 के न्यायिक अधिकारी सहित कुल 15 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है. जिसको लेकर तीन दिनों तक न्यायालय के कार्य को अगले आदेश कर बंद कर दिया गया है. वहीं, न्यायालय के सभी कर्मचारी और अधिवक्ताओं का कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर कोरोना सैम्पल लिया जा रहा है.
संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार
मामले की पुष्टि करते हुए एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि 42 नए कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2047 हो गई है. वहीं, जिले में अब भी 170 लोगों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें से 164 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन किया गया है. जबकि 6 लोगों का कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है.
एसीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 1875 लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, अब तक 50,708 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है. जिसमें अब तक कुल 2047 कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं, डीएम के आदेश पर कोरोना संक्रमण को कम करने को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार शिविर लगाकर कोरोना जांच किया जा रहा है.
न्यायालय न्यायालय कैंपस में 14 नए संक्रमित मरीज
न्यायालय के एडीजे-2 के न्यायिक अधिकारी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद न्यायालय के सभी कर्मी और अधिवक्ताओ का कोरोना जांच किया गया. जिसको लेकर स्वास्थ विभाग के द्वारा न्यायालय परिसर में लगाए गए जांच शिविर में कुल 300 से अधिक लोगो का जांच एंटीजन और ट्रू नेट मशीन से किया गया.
जिसमें शाम तक कुल 14 संक्रमित पाए गए. एसीएमओ ने बताया कि एडीजे-2 के न्यायिक अधिकारी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उनके पूरा परिवार का का सैम्पल लिया गया हैं. वहीं जांच शिविर में स्वास्थ विभाग के द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर कई निर्देश भी दिए गए.
इन 3 दिनों तक बंद रहेगा न्यायालय
जिला न्यायालय में एक साथ 15 कोरोना संक्रमित मिलने बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठ ने अगले तीन दिनों तक न्यायलय का कार्य बंद करने का आदेश दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिज्ञ संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आदेश के आलोक में सभी अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक और मुकदमे के पक्षकारों को अगले 3 दिन तक जिला न्यायालय में ई.फाइलिंग, ऑनलाइन फाइलिंग सहित अन्य किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य पूरी तरह से स्थगित रहेगी.