ETV Bharat / state

शेखपुराः 115 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, 4 लोगों की गई जान

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:11 PM IST

शेखपुरा जिला भी कोरोना का दंश झेल रहा है. शुक्रवार को 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. और 4 लोगों की मौत हुई है.

शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

शेखपुराः देश सहित बिहार भर में कोरोना संक्रमण के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं जिले में शादी समारोह से कोरोना की धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीरों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को जिले में 115 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1879 हो चुकी है. जिसमें से 864 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः 18+ को एक मई से नहीं पड़ेगा टीका, अजीत शर्मा बोले- PM मोदी का यह वादा भी जुमला साबित हुआ

आदेश के बाद भी लापरवाही
कोरोना के विकराल होते रूप के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए सरकार ने कई निर्देश भी दे रखा है, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही से इसका पालन नहीं हो पा रहा है. परिणाम ये हो रहा कि जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.

कहां हैं कितने संक्रमित?
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक जिले में शुक्रवार को 115 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1879 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा से 39, चेवाड़ा से 15, शेखोपुरसराय से 18, अरियरी से 23, घाटकुसुम्भा 6 एवं बरबीघा से 14 संक्रमित पाए गए हैं. सभी को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आइसोलेट कर दिया गया है.वहीं गंभीर मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराकर मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही सतर्क रहने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......

7 केंद्रों पर 310 लोगों का वैक्सीनेशन
सरकार के निर्देश पर टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है. लेकिन लोगों में भय के कारण लोग टीका के लिए केंद्र पर नहीं पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को 7 केंद्रों पर 310 लोगों को टीका दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक परमानंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अरियरी में 10, बरबीघा में 80, चेवाड़ा में 50, शेखोपुर सराय में 60, शेखपुरा में 40 एवं सदर अस्पताल में 70 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया गया.

शेखपुराः देश सहित बिहार भर में कोरोना संक्रमण के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं जिले में शादी समारोह से कोरोना की धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीरों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को जिले में 115 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1879 हो चुकी है. जिसमें से 864 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः 18+ को एक मई से नहीं पड़ेगा टीका, अजीत शर्मा बोले- PM मोदी का यह वादा भी जुमला साबित हुआ

आदेश के बाद भी लापरवाही
कोरोना के विकराल होते रूप के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए सरकार ने कई निर्देश भी दे रखा है, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही से इसका पालन नहीं हो पा रहा है. परिणाम ये हो रहा कि जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.

कहां हैं कितने संक्रमित?
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक जिले में शुक्रवार को 115 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1879 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा से 39, चेवाड़ा से 15, शेखोपुरसराय से 18, अरियरी से 23, घाटकुसुम्भा 6 एवं बरबीघा से 14 संक्रमित पाए गए हैं. सभी को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आइसोलेट कर दिया गया है.वहीं गंभीर मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराकर मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही सतर्क रहने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......

7 केंद्रों पर 310 लोगों का वैक्सीनेशन
सरकार के निर्देश पर टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है. लेकिन लोगों में भय के कारण लोग टीका के लिए केंद्र पर नहीं पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को 7 केंद्रों पर 310 लोगों को टीका दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक परमानंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अरियरी में 10, बरबीघा में 80, चेवाड़ा में 50, शेखोपुर सराय में 60, शेखपुरा में 40 एवं सदर अस्पताल में 70 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.