ETV Bharat / state

Sheohar Crime News: शिवहर में युवक की नृशंस हत्या, अबतक हाथ नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस

शिवहर में एक युवक की हत्या (Youth murdered in Sheohar) कर शव को टुकड़ों में बांट दिया गया. शव बागमती नदीं से कुछ दूर एक खेत में मिला. वहीं अपराधियों ने इस नृशंसता से हत्या की है कि उसका एक हाथ अभी तक नहीं मिला है. हाथ को काट कर कहीं दूर फेंक दिया गया है. पुलिस हाथ खोजने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 5:02 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में एक युवक की हत्या (murder in Sheohar) का मामला सामने आया है. हत्या के बाद शव को बागमती नदी के किनारे एक किमी दूर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था. शव जिले के पुरनहीया थाना क्षेत्र के दोस्तीया पंचायत के खैरा पहाड़ी गांव निवासी सोनफी पासवान के 25 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार पासवान की है. युवक गांव में ही लड़की के विवाह का भोज खाने गया था. सुबह तक जब घर नहीं लौटा तो घर वालों ने थाने को सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः शिवहर में खौफनाक वारदात... इधर पुलिस गयी उधर युवक का हुआ कत्ल...

गांव में ही शादी का भोज खाने गया था युवकः घटना के संबंध में एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक सोमवार को गांव में ही एक लड़की की शादी का मड़वा का भोज खाने के लिए दिन में ही गया था. रात तक वह घर नहीं लौटा. घर वाले उसे फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद अनहोनी की आशंका देख मृतक के पिता ने थाने को सूचना दी. सूचना पर पुलिस और घरवाले रात भर युवक को खोजते रहे, लेकिन वह नहीं मिला.

"युवक सोमवार को गांव में ही एक लड़की की शादी का मड़वा का भोज खाने के लिए दिन में ही गया था. रात तक वह घर नहीं लौटा. घर वाले उसे फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. मंगलवार की सुबह मृतक का मोबाइल गांव के बागमती बांध पर मिला. उसके बाद थोड़ी दूर पर खेत में युवक की लाश मिली" - संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ

सुबह बागमती के पास मिली लाशः एसडीपीओ ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृतक का मोबाइल गांव के बागमती बांध पर मिला. उसके बाद थोड़े दूर जाने पर जमीन पर खून गिरा हुआ मिला. उसी आधार पर आगे जाने पर केला के बागीचा में मृतक का चप्पल मिला. केला के बागीचा से एक किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में मृतक का शव बरामद किया गया. परिजनों ने शव की पहचान की. अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक के शरीर के विभिन्न अंगों को काट दिया था. उसका एक हाथ काट कर तन से जुदा कर दिया है. पुलिस मृतक का हाथ की खोज रही है.

ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शनः थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो ने बताया कि शव को घर के सदस्यों के साथ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं मृतक की पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल है. ग्रामीणों में घटना से गुस्सा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय जाने वाले मुख्य सड़क को कटैया गांव में जाम कर अपराधी को पकड़ने एवं पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग कर रहे.

"शव को घर के सदस्यों के साथ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं" - जितेंद्र महतो, थानाध्यक्ष

शिवहर: बिहार के शिवहर में एक युवक की हत्या (murder in Sheohar) का मामला सामने आया है. हत्या के बाद शव को बागमती नदी के किनारे एक किमी दूर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था. शव जिले के पुरनहीया थाना क्षेत्र के दोस्तीया पंचायत के खैरा पहाड़ी गांव निवासी सोनफी पासवान के 25 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार पासवान की है. युवक गांव में ही लड़की के विवाह का भोज खाने गया था. सुबह तक जब घर नहीं लौटा तो घर वालों ने थाने को सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः शिवहर में खौफनाक वारदात... इधर पुलिस गयी उधर युवक का हुआ कत्ल...

गांव में ही शादी का भोज खाने गया था युवकः घटना के संबंध में एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक सोमवार को गांव में ही एक लड़की की शादी का मड़वा का भोज खाने के लिए दिन में ही गया था. रात तक वह घर नहीं लौटा. घर वाले उसे फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद अनहोनी की आशंका देख मृतक के पिता ने थाने को सूचना दी. सूचना पर पुलिस और घरवाले रात भर युवक को खोजते रहे, लेकिन वह नहीं मिला.

"युवक सोमवार को गांव में ही एक लड़की की शादी का मड़वा का भोज खाने के लिए दिन में ही गया था. रात तक वह घर नहीं लौटा. घर वाले उसे फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. मंगलवार की सुबह मृतक का मोबाइल गांव के बागमती बांध पर मिला. उसके बाद थोड़ी दूर पर खेत में युवक की लाश मिली" - संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ

सुबह बागमती के पास मिली लाशः एसडीपीओ ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृतक का मोबाइल गांव के बागमती बांध पर मिला. उसके बाद थोड़े दूर जाने पर जमीन पर खून गिरा हुआ मिला. उसी आधार पर आगे जाने पर केला के बागीचा में मृतक का चप्पल मिला. केला के बागीचा से एक किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में मृतक का शव बरामद किया गया. परिजनों ने शव की पहचान की. अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक के शरीर के विभिन्न अंगों को काट दिया था. उसका एक हाथ काट कर तन से जुदा कर दिया है. पुलिस मृतक का हाथ की खोज रही है.

ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शनः थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो ने बताया कि शव को घर के सदस्यों के साथ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं मृतक की पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल है. ग्रामीणों में घटना से गुस्सा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय जाने वाले मुख्य सड़क को कटैया गांव में जाम कर अपराधी को पकड़ने एवं पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग कर रहे.

"शव को घर के सदस्यों के साथ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं" - जितेंद्र महतो, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.