शिवहर: बिहार के शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के जीरो माईल चौक के नजदीक एक हाऊस में पुलिस ने छापामारी कर युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया (Youth and girl arrested in hotel in Sheohar) और रेस्ट हाउस को सील कर दिया. छापेमारी के बाद से रेस्ट हाउस का मालिक फरार है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में सेक्स रैकेट में संलिप्त तीन होटलों को जिला प्रशासन ने किया सील
रेस्ट हाउस में पुलिस की छापेमारी: घटना के संबंध में एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त रेस्ट हाऊस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इसी सूचना पर पहुंची पुलिस को सफलता मिली. उन्होंने कहा कि वहां आपत्तिजनक हालत में युवक और युवती मिली. कमरे से 11 हजार 500 रुपया और एक मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया.
आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवती: छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर रेस्ट हाउस का मालिक अनिल कुमार गुप्ता मौके से फरार हो गया. पीड़िता के कपड़े को जब्त कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया है. फरार मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार: गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चमनपुर गांव निवासी 23 वर्षीय मनोज कापड़ के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार लड़की को कोर्ट में पेश किया जाएगा और न्यायालय के निर्णय अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही रैकेट का पूरा खुलासा कर दिया जायेगा.