शिवहर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में राज्य स्तरीय पंचम एवं जिले के प्रथम चरण का मतदान रविवार डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र में होगा. इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सज्जन राज शेखर (DM Sajjan Raj Shekhar) के नेतृत्व में गाजीपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये कलस्टर सेंटर से मतदान कर्मियों को सामग्रियों का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें: शिवहर से पशु समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय भारती (SP Dr. Sanjay Bharti) ने मतदान कर्मियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, उड़नदस्ता दंडाधिकारीयों सहित सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में डुमरी कटसरी प्रखंड में रविवार सुबह 7 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की पैनी नजर होगी.
डुमरी कटसरी कलस्टर सेंटर से मतदान कर्मियों को भी सामग्री और ईवीएम का वितरण किया गया. मौके पर एडीएम शंभु शरण, डीडीसी विनोद दुहन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भू कुमार, भु-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी शशि शेखर सहित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: सास से झगड़ा हुआ तो बहू ने दो बच्चों को छत से फेंककर मार डाला, खुद भी फंदे से झूली