शिवहर: बिहार के शिवहर में चोरी की स्काॅर्पियो के साथ एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. दरअसल, जिले में बढ़ते अपराध और शराब तस्करी को लेकर पुलिस कप्तान अनंत कुमार राय के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के शिवहर- मुजफ्फरपुर सड़क पर नवाब हाईस्कूल के सामने से गाड़ी चोर गिरोह का सरगना धराया.
ये भी पढ़ें: Vaishali Crime News: 12 चक्का ट्रक और ट्रैक्टर की चोरी, CCTV का तार काटने के बाद वारदात को दिया अंजाम
वाहन चेकिंग के दौरान सरगना गिरफ्तार: वाहन चेकिंग एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो चोरी करने वाले गिरोह का सरगना शम्भू साह चोरी के स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चोर के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में भी मामला दर्ज है. वह फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए शिवहर कोर्ट का वारंटी भी जारी था पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर इसके अन्य साथी को पकड़ कर गिरोह का भंडाफोड़ किया जायेगा.
चोरी की जब्त गाड़ी भागलपुर की निकली: एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त कर लिया है. उस पर लगा नंबर भागलपुर जिला का निकला है. गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक से संपर्क किया जा रहा है. गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव का रहने वाला है. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
"गिरफ्तार चोर के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में भी मामला दर्ज है. वह फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए शिवहर कोर्ट का वारंटी भी जारी था पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर इसके अन्य साथी को पकड़ कर गिरोह का भंडाफोड़ किया जायेगा. स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त कर लिया है. उस पर लगा नंबर भागलपुर जिला का निकला है. गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक से संपर्क किया जा रहा है" - अनिल कुमार, एसडीपीओ