शिवहर: जिले को शराब मुक्त कराने को लेकर एसपी डॉ संजय भारती (SP Dr. Sanjay Bharti) के निर्देश पर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को एसडीपीओ संजय पांडे (SDPO Sanjay Pandey) ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष के साथ नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित रसीदपुर मूसहरी टोला में छापामारी कर अवैध देशी शराब की फैक्ट्री (Illegal Country Liquor Factory) का पर्दाफाश किया.
ये भी पढ़ें:पटना: तहखाने में छुपाकर रखी गई थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त, कारोबारी की तलाश
एसडीपीओ ने बताया कि वार्ड 15 में प्रमोद मांझी के घर में अवैध देशी शराब बनाने का कार्य चल रहा था. जहां छापामारी के दौरान 150 लीटर निर्मित और 600 लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब बरामद किया गया. वहीं 500 लीटर शराब को विनष्ट किया गया. इसके साथ ही घटनास्थल से शराब बनाने वाले उपकरणों को भी बरामद किया गया है.
छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी प्रमोद मांझी और कारी सादा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा, एक दिन में 77 तस्कर गिरफ्तार