शिवहर: बिहार की शिवहर पुलिस ने एक हत्याकांड (Murder Case Exposed In Sheohar) मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बीते 30 नवंबर को कटैया बांध और पिपराही पुल के मध्य पटना निवासी एक युवक शव बरामद हुआ था. जिसके बाद मामले की जांच में गिरफ्तार आरोपियों के नाम सामने आए. गिरफ्तार एक अभियुक्त मृतक की प्रेमिका है. जिसमें मिलने के लिए ही मृतक पटना से शिवहर उसके घर पहुंचा था. हत्या का कारण प्रेम प्रंसग बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कलयुगी मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, दो महीने पहले बेटी को मार डाला
हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक पुरनहिया थाना पुलिस ने पटना निवासी बबलू कुमार हत्याकांड मे आशोपुर गांव से बीते रविवार को 3 लोगों को गिरफ्तार (Three Murder Accused Arrested In Sheohar) किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों मे उमेश राय, दिलीप कुमार और काजल कुमारी शामिल है. पुरनहिया थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो ने बताया कि हत्याकांड की जांच में इन लोगों की संलिप्तता उजागर हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
30 नवंबर को मिला था युवक का शव: बता दें कि पटना निवासी बबलू कुमार का शव विगत 30 नवंबर को कटैया बांध और पिपराही पुल के मध्य से पुलिस ने बरामद किया था. घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल और सीम मिला था. जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या मामले की जांच पड़ताल कर तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.
प्रेम-प्रसंग में की गयी युवक की हत्या: SDPO संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार लड़की की बहन पटना में रहती है. वह अपने बहन के घर पटना में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी. उसी दौरान मृतक से उसकी नजरे मिली और दोनों में प्रेम हो गया. मृतक प्रेमिका से मिलने आशोपुर पहुंचा था. यह लड़की के चाचा उमेश राय और ग्रामीण दिलीप कुमार को बर्दाश्त नहीं हुआ और दोनों ने मिलकर कर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था. गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
"गिरफ्तार लड़की की बहन पटना में रहती है. वह अपने बहन के घर पटना में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी. उसी दौरान मृतक से उसकी नजरे मिली और दोनों में प्रेम हो गया. मृतक प्रेमिका से मिलने आशोपुर पहुंचा था. लड़की के चाचा उमेश राय और ग्रामीण दिलीप कुमार को बर्दाश्त नहीं हुआ और दोनों ने मिलकर कर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था" -संजय कुमार पांडेय, SDPO