शिवहर: जिले में पुलिस अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान (Special campaign against criminals at Sheohar) चला रही है. अभियान को जिले के एसपी अनंत कुमार राय (SP Anant Kumar Roy ) नेतृत्व कर रहे हैं. इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की, जिसमें एक अभियुक्त को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा सात अन्य अभियुक्तों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 47 लीटर शराब भी बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, लूट मामले में पुलिस की कार्रवाई
एसपी अनंत कुमार राय ने बताया है कि प्राप्त सूचना के आधार पर पूरनहिया थाना अंतर्गत हरिशंकर चौधरी पिता स्वर्गीय रघुनाथ चौधरी साकिन अशोगी घनी छपरा के घर छापेमारी की गई. हरिशंकर चौधरी के पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बीते 27 जनवरी को पूरनहिया थाना अंतर्गत ग्राम अशोगी में बारात जाने के क्रम में हर्ष फायरिंग करने वाले कांड के अभियुक्त गोविंदा कुमार पिता जोगेंद्र चौधरी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है. जिस हथियार से हर्ष फायरिंग की गई थी. वह हरिशंकर चौधरी के पास से बरामद किया गया है.
बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. बावजूद इसके शराब की तस्करी धड़ेल्ले से चल रही है. शिवहर पुलिस ने करीब 47 लीटर शराब बरामद किया है. साथ ही जिले में पुलिस आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. एसपी ने कहा है कि अपराधियों, वारंटी और शराब कारोबारी के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी. इसके लिए सभी थानों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय: कुख्यात अपराधी सोनू सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP