ETV Bharat / state

Sheohar News: शिवहर में SP ने विभिन्न बैंकों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश - ईटीवी भारत बिहार

शिवहर में पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बैंकों की सुरक्षा को लेकर जानकारी ली. इस दौरान इस दौरान बैंक के नजदीकी के थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि "बैंक और एटीएम की सुरक्षा में कोताही बरतने की शिकायत मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

शिवहर में SP ने विभिन्न बैंकों का किया निरीक्षण
शिवहर में SP ने विभिन्न बैंकों का किया निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 4:53 PM IST

शिवहार: जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस सतर्क है और ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के विभिन्न बैंकिंग प्रतिष्ठानों और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने जिले के विभिन्न बैंकों के बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर सुरक्षा की जांच की है.

पढ़ें-Nitish Kumar : एक्शन में नीतीश कुमार, लगातार दूसरे दिन पहुंचे सचिवालय.. अधिकारियों को दिया निर्देश

शिवहर में एसपी ने बैंकों का किया निरीक्षण: सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार और मुख्यालय डीएसपी प्रेम शंकर सिंह के साथ मिलकर जिले के विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित सुरक्षा गार्ड्स सहित बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश: पुलिस अधीक्षक ने अपने निरीक्षण के क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, दी सीतामढ़ी कोऑपरेटिव बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक सहित जिले के सभी प्रखंडों के कई बैंकों का स्वयं निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. पुलिस अधीक्षक ने बैंकों में तैनात सुरक्षा गार्ड एवं बैंक के शाखा प्रबंधक से बातचीत की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए.

संबंधित थानाध्यक्षों को भी दी गई हिदायत: निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैंक के शाखा प्रबंधकों से जानकारी ली. इस दौरान बैंक के नजदीकी के थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि "बैंक और एटीएम की सुरक्षा में कोताही बरतने की शिकायत मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष भी बैंकों का निरंतर निरीक्षण करते रहेंगे और बैंक के विजिटर बुक पर अपना रिपोर्ट बैंक प्रबंधक की उपस्थिति में लिखेंगे और समय-समय पर मुझे जानकारी देंगे. ऐसा नहीं करने पर भी एक्शन लिया जाएगा."

शिवहार: जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस सतर्क है और ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के विभिन्न बैंकिंग प्रतिष्ठानों और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने जिले के विभिन्न बैंकों के बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर सुरक्षा की जांच की है.

पढ़ें-Nitish Kumar : एक्शन में नीतीश कुमार, लगातार दूसरे दिन पहुंचे सचिवालय.. अधिकारियों को दिया निर्देश

शिवहर में एसपी ने बैंकों का किया निरीक्षण: सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार और मुख्यालय डीएसपी प्रेम शंकर सिंह के साथ मिलकर जिले के विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित सुरक्षा गार्ड्स सहित बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश: पुलिस अधीक्षक ने अपने निरीक्षण के क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, दी सीतामढ़ी कोऑपरेटिव बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक सहित जिले के सभी प्रखंडों के कई बैंकों का स्वयं निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. पुलिस अधीक्षक ने बैंकों में तैनात सुरक्षा गार्ड एवं बैंक के शाखा प्रबंधक से बातचीत की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए.

संबंधित थानाध्यक्षों को भी दी गई हिदायत: निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैंक के शाखा प्रबंधकों से जानकारी ली. इस दौरान बैंक के नजदीकी के थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि "बैंक और एटीएम की सुरक्षा में कोताही बरतने की शिकायत मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष भी बैंकों का निरंतर निरीक्षण करते रहेंगे और बैंक के विजिटर बुक पर अपना रिपोर्ट बैंक प्रबंधक की उपस्थिति में लिखेंगे और समय-समय पर मुझे जानकारी देंगे. ऐसा नहीं करने पर भी एक्शन लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.