शिवहर: शिवहर के जिला पदाधिकारी राम शंकर ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सीतामढ़ी-शिवहर 28 किलोमीटर नई रेल परियोजना के निर्माण हेतु रेलवे पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उप-विकास आयुक्त शिवहर, अपर समाहर्ता शिवहर, मुख्य अभियंता निर्माण/ उत्तर पूर्व मध्य रेल, महेंद्रु घाट पटना, उप मुख्य अभियंता पूर्व मध्य रेल, नरकटियागंज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी शिवहर, अंचलाधिकारी पिपराही उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ेंः Sheohar News: शिवहर में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ, कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
"जिले के लोगों को जल्द से जल्द रेल की की सुविधा मुहैया कराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. जल्द ही रेल परियोजना को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जायेगा. सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है"- राम शंकर, जिला पदाधिकारी, शिवहर
सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल परियोजना: बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण, उत्तर पूर्व मध्य रेल, महेंद्रु घाट पटना, उप मुख्य अभियंता पूर्व मध्य रेल नरकटियागंज को संरेखण से सम्बंधित कार्य करने हेतु निदेश दिया गया ताकि सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल परियोजना के निर्माण हेतु अग्रतर कार्यवाही की जा सके. डीएम ने कहा कि जिले के लोगों को जल्द से जल्द रेल की सुविधा मुहैया कराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
भूमि अधिग्रहण की तैयारीः जिलाधिकारी ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों से सार्थक वार्ता हुई है. जल्द ही रेल परियोजना को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जायेगा. सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से इलाके का विकास होगा. सीतामढ़ी जाना आसान हो जाएगा. बता दें कि बस से यात्रा करने में काफी परेशानी होती है.