शिवहर: दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता और मूल्य नियंत्रण को लेकर एसडीएम मो इश्तियाक अली अंसारी ने नगर के थोक व खुदरा व्यवसायियों के साथ सोमवार को एक बैठक की. बैठक में एसडीएम खुदरा और थोक विक्रेताओं से दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता की जानकारी ली. जिसमें विक्रेताओं ने समान की उपलब्धता पूर्ण रहने की जानकारी दिया.
यह भी पढ़ें: सांस पर संकट: पटना के इन 15 अस्पताल में खत्म होने वाला है ऑक्सीजन
एसडीएम ने विक्रेताओं को निर्देश दिया कि किसी भी वस्तुओं की सामग्रियों का कालाबजारी किए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. सभी विक्रेता दैनिक उपभोग की वस्तुओं की सामग्रियों का मूल्य दुकान पर प्रदर्शित करेंगे.
एसडीएम ने आगे कहा कि सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर दुकान पर गोल वृत बनाएंगे. वस्तुओं या सामग्रियों का मूल्य बढ़ने पर इसकी सूचना जिला प्रशासन को देना होगा. मूल्य नियंत्रण पर निगरानी रखने के लिए पदाधिकारियों की टीम गठित होगी. मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, अपर एसडीएम विनीत कुमार, मनीष कुमार, उमाशंकर प्रसाद एवं दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.