ETV Bharat / state

Sheohar News: भूमि विवादों को लेकर एसडीएम की बैठक, सभी CO को मामला समझ कर फैसला करने का निर्देश - SDM meeting to settle land dispute in Sheohar

शिवहर में एसडीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी ने जमीन विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर सभी अंचलाधिकारियों और थानाध्यक्षों की बैठक (SDM meeting to settle land dispute in Sheohar) बुलाई थी. बैठक में सभी सीओ और थानाध्यक्षों को मामले की पूरी जानकारी हासिल करने और निष्पादन का निर्देश दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:16 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में भूमि विवाद के निराकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक (SDM reviewed meeting in sheohar) की. इसमें SDPO संजय कुमार पांडेय, सभी सीओ और थानाध्यक्ष उपस्थित थे. एसडीएम ने समीक्षा के क्रम में पाया कि थाना और अंचल स्तर पर सिर्फ 31 मामले निष्पादन के लिए लंबित हैं. जिसे शीघ्र निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: भूदान की जमीन मापी करने पहुंचे CO, आक्रोशित ग्रामीणों ने की नारेबाजी

जमीन विवाद को पूरी तरह समझ कर फैसला करेंः वहीं अनुमंडल स्तर पर अग्रसारित दो मामलों की सुनवाई की गई. इसमें तरियानी थाना की ओर से आगे बढ़ाए गए एक मामले का निपटारा किया गया. एसडीएम ने थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन विवाद संबंधित किसी भी मामले को पूरी तरह समझें और जरूरत पड़े तो विवादित जमीन का स्थल निरीक्षण कर पूरी जानकारी लेकर फैसला करें. इससे दोनों पक्ष संतुष्ट हो जाय और मामला आगे नहीं बढ़े. इसका ध्यान रखें.

चौकीदारों से भूमि विवाद के मामलों की जानकारी लेने का निर्देशः एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने सभी थानाध्यक्षों को चौकीदारों के साथ नियमित रूप से बैठक करने एवं उनके क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद से संबंधित मामलों की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है. बैठक में अवैध खनन, परिवहन ,भंडारण एवं अधिग्रहण वाद की समीक्षा की गई. बालू खनन को लेकर छापेमारी करने और हर सप्ताह रिपोर्ट देने की भी बात अंचलाधिकारियों व थानाध्यक्षों को कही गई है. एसडीएम ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन और परिवहन नहीं हो इसका ख्याल रखा जाय. कोताही बरतने वाले अधिकारी और कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

शिवहर: बिहार के शिवहर में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में भूमि विवाद के निराकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक (SDM reviewed meeting in sheohar) की. इसमें SDPO संजय कुमार पांडेय, सभी सीओ और थानाध्यक्ष उपस्थित थे. एसडीएम ने समीक्षा के क्रम में पाया कि थाना और अंचल स्तर पर सिर्फ 31 मामले निष्पादन के लिए लंबित हैं. जिसे शीघ्र निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: भूदान की जमीन मापी करने पहुंचे CO, आक्रोशित ग्रामीणों ने की नारेबाजी

जमीन विवाद को पूरी तरह समझ कर फैसला करेंः वहीं अनुमंडल स्तर पर अग्रसारित दो मामलों की सुनवाई की गई. इसमें तरियानी थाना की ओर से आगे बढ़ाए गए एक मामले का निपटारा किया गया. एसडीएम ने थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन विवाद संबंधित किसी भी मामले को पूरी तरह समझें और जरूरत पड़े तो विवादित जमीन का स्थल निरीक्षण कर पूरी जानकारी लेकर फैसला करें. इससे दोनों पक्ष संतुष्ट हो जाय और मामला आगे नहीं बढ़े. इसका ध्यान रखें.

चौकीदारों से भूमि विवाद के मामलों की जानकारी लेने का निर्देशः एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने सभी थानाध्यक्षों को चौकीदारों के साथ नियमित रूप से बैठक करने एवं उनके क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद से संबंधित मामलों की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है. बैठक में अवैध खनन, परिवहन ,भंडारण एवं अधिग्रहण वाद की समीक्षा की गई. बालू खनन को लेकर छापेमारी करने और हर सप्ताह रिपोर्ट देने की भी बात अंचलाधिकारियों व थानाध्यक्षों को कही गई है. एसडीएम ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन और परिवहन नहीं हो इसका ख्याल रखा जाय. कोताही बरतने वाले अधिकारी और कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.