शिवहर: बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. बाढ़ के समय सर्वाधिक प्रभावित होने वाले प्रखंड पिपराही पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने बागमती नदी के बेलवा घाट पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण: बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एसडीएम ने संभावित कटाव स्थलों का लिया जायजा
तटबंध स्थल का निरीक्षण
एसडीएम ने तटबंध स्थल पर हो रहे निर्माण कार्य मे तेजी लाने और निर्धारित समय पर सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कार्य में कोई कमी नहीं रहने को लेकर निर्देश दिया है.
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
एसडीएम ने कहा कि समय-सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं होने पर संवेदक और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. निरिक्षण के मौके पर कार्यपालक अभियंता विमल कुमार और पिपराही अंचलाधिकारी कुमारी पुष्पलता सहित कई लोग मौजूद रहे.