शिवहर: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर जिले में अधिकारी प्रखंड और पंचायत स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपायों की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर: प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कोरोना और बाढ़ की तैयारियों को लेकर की बैठक
एसडीएम ने की बैठक
एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख पंचायत में पंचायत के लोगों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की एक बैठक की. इस बैठक में एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: CM का निर्देश: सभी योग्य लाभुकों को मिले आवास योजना का लाभ, जल-जीवन-हरियाली योजना पर हो तेजी से काम
मास्क पहनने की सलाह
एसडीएम ने कहा कि बिना आवश्यक काम के घर से बाहर न निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनिवार्य रूप से मास्क पहने, हाथ साबुन या पानी से समय-समय पर धोते रहे. साथ ही टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लें. एसडीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें. कोरोना जांच अवश्य करायें. वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर डॉक्टर से संपर्क करें.