शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित एक होटल के सभागार में सोमवार को शिवहर संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मो. फैसल अली के ने प्रेस वार्ता किया. अली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने जा रहा है. बिहार की जनता का झुकाव महागठबंधन की ओर है. शिवहर विधानसभा सीट पुश्तैनी राजद की सीट है. यहां से कई सांसद और विधायक राजद के टिकट पर विधानसभा और लोकसभा पहुंच कर जनता की सेवा की है.
बिहार सरकार पर व्यक्त की प्रतिक्रिया
राजद नेता ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश की सरकार कोरोना महामारी रोकने में विफल साबित हुई है. केंद्र और राज्य सरकार ने जो वायदा किया था कि प्रवासी मजदूरों को भरण पोषण देंगे. यह वादा फेल हो गया. पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई. मजदूरों को सरकार और उसके अधिकारी इधर-उधर घुमा रहे हैं. झूठ फरेब की सरकार ने देश और राज्य की जनता को केवल धोखा दिया है.15 साल की सरकार में 55 घोटाला का पर्दाफाश हुआ है. उन्होंने कहा कि यह सुशासन नहीं कुशासन की सरकार है. इस बार हम इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे और जनता हमारे साथ है.
भाजपा से ऊब चुके हैं लोग
राजद नेता ने कहा कि परिवर्तन की हवा बह रही है. भाजपा की बी टीम से लोग ऊब चुके हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही अगली सरकार बनेगी. शिवहर विधानसभा क्षेत्र से राजद के वफादार सिपाही को ही मौका मिलेगा. मौके पर राजद के प्रदेश सचिव सह शिवहर विधानसभा के प्रभारी रामानंद यादव, राजद के जिला उपाध्यक्ष श्रीनारायण सिंह और बब्लू खां सहित कई लोग मौजूद रहे.