शिवहर: श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के पास ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी डॉ संजय भारती और थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव के पास से एक कंबल भी मिला है.
पढ़े: बजट सत्र का 11वां दिन: विधानसभा में आज उद्योग विभाग के बजट पर होगी चर्चा
एसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एसपी ने बताया कि शव की पहचान जहानाबाद जिला निवासी रितेश कुमार के रूप में हुई है. वह इस जिले में जल जीवन हरियाली योजना के तहत एनएच-104 के किनारे पेड़ लगाने का काम करता था और यहां नगर थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव में एक मकान में रहता था. उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से वह गायब था. उसके घरवालों ने उसके अपहरण का मामला नगर थाने में दर्ज करवाया था, उसकी खोज की जा रही थी.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने बताया कि मृतक के घरवालों को खबर कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्तपाल भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा.