शिवहर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिले के पुरनहिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बेदौल आदम गांव में बने चेक पोस्ट पर सोमवार को चार वाहन चालकों से तीन लाख 59 हजार 790 रुपया बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चार वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस दौरान सीतामढ़ी जिले के रिगा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी हरेंद्र साह से 64 हजार 300, थाना क्षेत्र के बसन्तपट्टी गांव निवासी राजीव कुमार सिंह से एक लाख 60 हजार, बखाड़ चंडीहा निवासी संतोष कुमार द्विवेदी से 25 हजार और दोस्तियां गांव निवासी रामविनय साह से 54 हजार 490 रुपया बरामद किया गया है.
प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू
थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.