शिवहर: जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के औरा गांव में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. सभी लुटेरे पटना में एक घटना को अंजाम देकर यहां पहुंचे थे. जिसकी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रावाई करते हुए औरा गांव में अपराधी के ठिकाने पर धावा बोलकर गिरफ्तार किया है.
इस बाबत सदर एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से दो बाईक, मोबाइल और लूट का कई समान बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर अपराधियों ने भागना शुरू कर दिया. लेकिन तरियानी थानाध्यक्ष और पुलिस ने मिलकर उन्हे खदेड़ कर पकड़ लिया.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी अपराधी
पकड़े गए अपराधियों में विक्रम कुमार झा उर्फ गोलू, सूरज कुमार और कल्लू सिंह उर्फ आलोक सिंह शामिल है. सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि तीनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.