शिवहर: बिहार के शिवहर में एसपी अनंत कुमार (SP Ananth Kumar in Sheohar) के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में विशेष अभियान एसडीपीओ संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में चलाया गया. जिसमें शराबियों, कारोबारियों और कोर्ट वारंटी वाले 46 अभियुक्तों की गिरफ्तारी (Accused Arrested In Sheohar ) की गई है. इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में शराब और अन्य वस्तुएं बरामद हुई है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें-शिवहर:पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में 75 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शिवहर में शराब कारोबारी गिरफ्तार: एसपी अनंत कुमार ने बताया कि 40 शराबी और शराब कारोबारी की गिरफ्तारी हुई है. भारी मात्र में शराब बरामद किया गया है. एक शराब कारोबारी के घर से एक लाख दो हजार सात सौ नगद रुपए और तीन बाइक बरामदा किए गए हैं. वहीं अन्य कांडों में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सभी को पुलिस की हिरास्त रखा गया है.
"40 शराबी और शराब कारोबारी की गिरफ्तारी हुई है. भारी मात्र में शराब बरामद किया गया है. एक शराब कारोबारी के घर से एक लाख दो हजार सात सौ नगद रुपए और तीन बाइक बरामदा किए गए हैं. वहीं अन्य कांडों में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है." -अनंत कुमार, एसपी
पुलिस लगातार करेगी कार्रवाई: एसपी ने आगे कहा कि विशेष अभियान के दौरान वाहनों के चेकिंग से 69,500 रुपये की राजस्व की वसूली हुई है. वहीं महत्त्वपूर्ण शीर्ष से संबंधित कांडों के फरार अपराधकर्मियों, वारंटी, आग्नेयास्त्र की बरामदगी, शराब कारोबारी और शराबियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार चलती रहेगी.
पढ़ें-शिवहर: अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, कई लोग घायल