शिवहर: बिहार के शिवहर में जन अधिकार पार्टी के (Jap supremo Pappu Yadav in Sheohar) सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में 5000 रुपया में हत्या हो रो रही है. बिहार सरकार और पुलिस भरोसे के काबिल नहीं है. प्रशासन का खौफ हत्यारों के बीच खत्म हो गया है. बेखौफ अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंच से नीतीश सरकार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कब तक बिहारी को राजनीति की अखाड़ा बनाइयेगा. इसीलिए हम ताकतवर नहीं है.
ये भी पढ़ें : Murder In Sheohar: बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पति को गोलियों से भून डाला
हम अपनी लड़ाई लड़ना भूल गए हैं: जिला मुख्यालय स्थित किसान मैदान में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जिले में बढ़ते हत्या एवं अपराध के विरोध में जन सभा की. लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम अपनी लड़ाई लड़ना भूल गए हैं. जिस कारण हत्या हो रही है. बिहार को बचाने के लिए गरीबों, दलितों एवं वंचितों को हर संभव मदद करनी होगी. खुद को जागरूक करना पड़ेगा.
प्रशासन का खौफ हत्यारों के बीच नहीं रहा: पप्पू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 5000 रुपया में मर्डर होनी आम बात हो गई है. गरीबों की लड़ाई लड़ने वालों को गोली मार दी जा रही है. हत्या को रोकने में सरकार और प्रशासन विफल है. चंद मुट्ठी भर अपराधी हमें चैलेंज दे रहे हैं. लेकिन हम हार मानने वाले नहीं हैं. जब तक हम अपराधियों का वध नहीं करेंगे तब तक हम चैन की सांस लेने वाले नहीं हैं.
नीतीश बाबू बिहारी को राजनीति की अखाड़ा बना दिये हैं : पप्पू यादव ने कहा कि हम बच्चों की सौगंध खाते हैं कि हम चैन से सांस नहीं लेंगे. हम हर इतिहास का सम्मान करना चाहते हैं, लेकिन जातिवाद का नहीं. उन्होंने नीतीश सरकार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कब तक बिहारी को राजनीति की अखाड़ा बनाइयेगा. इसीलिए हम ताकतवर नहीं है. हम आए ही हैं दुनिया बसाने के लिए जुर्म के खिलाफ जब तक हमारी जिंदगी है तब तक हम आवाज उठाते रहेंगे.
सभा में ये लोग मौजूद थे: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने भी जनजन के नेता पप्पू यादव को गरीबों, दलितों, वंचितों का मसीहा बताया. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक यादव ने किया जबकि कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने की. इस मौके पर सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष इस्तांबूल, प्रदेश महासचिव दिलीप खिरहर, शिवहर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव उर्फ मुन्नू भैया एवं रामएकबाल राय क्रांति सहित कईअन्य लोग उपस्थित थे.