ETV Bharat / state

पिपराही प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव परिणाम घोषित - etv bihar news

शिवहर के नवाब हाई स्कूल मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पिपराही प्रखंड के एक जिला परिषदों एवं 11 पंचायतों की मतगणना (Piprahi Block of Sheohar) हुई. जिसमें कुछ पुराने और कुछ नये लोग जनप्रतिनिधि चुने गये.

Piprahi Block of Sheohar
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 9:32 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड में (Counting of Votes in Piprahi Block) हुए पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित (Panchayat Election Result Declared) हो गया. पिपराही प्रखंड की 11 पंचायतों और एक जिला परिषद सीट पर 9वें चरण में सोमवार को मतदान हुआ था. जिला परिषद सदस्य पद पर निभा पांडे ने 9367 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी को 413 मतों से हराया. इस दौरान मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

ये भी पढ़ें- मोतियाबिंद ऑपरेशन मामला: अब तक 15 लोगों की निकाली गई आंखें, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे

वहीं, बसहिया शेख पंचायत से मो. मंजारूल हक 2473 मत प्राप्त कर निवर्तमान मुखिया मो. शमशाद को 810 मतों से हराया. अंबा दक्षिणी पंचायत से निवर्तमान मुखिया रीमा कुमारी दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुई उन्होंने ने अपने निकटतम प्रत्याशी पूर्व जदयू विधायक मो. शरफुदीन के छोटे भाई की पत्नी शहानुमा खातून को कांटे की टक्कर में मात्र 04 मतों से पराजित किया. अंबा उतरी पंचायत से मुखिया बनी संजू देवी ने 1959 मत प्राप्तकर निकटतम प्रत्याशी कला मून निशा को 236 मतों से हराया.

कुअमा पंचायत से रिंकी महतो 1227 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी निवर्तमान मुखिया शबनम सिंह को 406 मतों से हराया. मेंसौढ़ा पंचायत से मुखिया बने तेज नारायणन साह 1660 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी निवर्तमान मुखिया रानी सिंह को 401 मत से पराजित किया. मीनापुर बलहां पंचायत से अवधेश कुमार 1312 मत प्राप्त कर निवर्तमान मुखिया रुपलाल महतो को 92 मत से हराकर मुखिया बने. मोहनपुर पंचायत से बने मुखिया संजू देवी ने 1399 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी गीता देवी को 119 मतों से पराजित.

धनकौल पंचायत से ललिता देवी ने 1784 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी बेगम जरीना खातून को 489 मतों से मात देकर मुखिया बन गईं. कमरौली पंचायत से आलोक कुमार ने 1531 मत प्राप्त कर संजीत यादव को 389 मतों से पराजित किया और परसौनी बैज पंचायत से भाग्य नारायणन साह 2832 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रत्याशी निवर्तमान मुखिया पिंकु सहनी को 1571 भारी मतों के अन्तर से हरा कर मुखिया बने. प्रखंड में सबसे कम 04 मतों से रीमा कुमारी यादव एवं सबसे अधिक मतों 1572 से भाग्य नारायणन साह मुखिया बने.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में शराब की बोतल मामलाः सचिवालय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


शिवहर: बिहार के शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड में (Counting of Votes in Piprahi Block) हुए पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित (Panchayat Election Result Declared) हो गया. पिपराही प्रखंड की 11 पंचायतों और एक जिला परिषद सीट पर 9वें चरण में सोमवार को मतदान हुआ था. जिला परिषद सदस्य पद पर निभा पांडे ने 9367 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी को 413 मतों से हराया. इस दौरान मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

ये भी पढ़ें- मोतियाबिंद ऑपरेशन मामला: अब तक 15 लोगों की निकाली गई आंखें, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे

वहीं, बसहिया शेख पंचायत से मो. मंजारूल हक 2473 मत प्राप्त कर निवर्तमान मुखिया मो. शमशाद को 810 मतों से हराया. अंबा दक्षिणी पंचायत से निवर्तमान मुखिया रीमा कुमारी दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुई उन्होंने ने अपने निकटतम प्रत्याशी पूर्व जदयू विधायक मो. शरफुदीन के छोटे भाई की पत्नी शहानुमा खातून को कांटे की टक्कर में मात्र 04 मतों से पराजित किया. अंबा उतरी पंचायत से मुखिया बनी संजू देवी ने 1959 मत प्राप्तकर निकटतम प्रत्याशी कला मून निशा को 236 मतों से हराया.

कुअमा पंचायत से रिंकी महतो 1227 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी निवर्तमान मुखिया शबनम सिंह को 406 मतों से हराया. मेंसौढ़ा पंचायत से मुखिया बने तेज नारायणन साह 1660 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी निवर्तमान मुखिया रानी सिंह को 401 मत से पराजित किया. मीनापुर बलहां पंचायत से अवधेश कुमार 1312 मत प्राप्त कर निवर्तमान मुखिया रुपलाल महतो को 92 मत से हराकर मुखिया बने. मोहनपुर पंचायत से बने मुखिया संजू देवी ने 1399 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी गीता देवी को 119 मतों से पराजित.

धनकौल पंचायत से ललिता देवी ने 1784 मत प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी बेगम जरीना खातून को 489 मतों से मात देकर मुखिया बन गईं. कमरौली पंचायत से आलोक कुमार ने 1531 मत प्राप्त कर संजीत यादव को 389 मतों से पराजित किया और परसौनी बैज पंचायत से भाग्य नारायणन साह 2832 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रत्याशी निवर्तमान मुखिया पिंकु सहनी को 1571 भारी मतों के अन्तर से हरा कर मुखिया बने. प्रखंड में सबसे कम 04 मतों से रीमा कुमारी यादव एवं सबसे अधिक मतों 1572 से भाग्य नारायणन साह मुखिया बने.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में शराब की बोतल मामलाः सचिवालय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.